अपने बैलों पर लिखो ‘7/12 कोरा-कोरा’
पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने किसानों से किया आवाहन

अमरावती/दि.21 – विगत लंबे समय से किसान कर्जमाफी को लेकर आंदोलन कर रहे प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अब पोला पर्व के मद्देनजर किसानों से आवाहन किया है कि, वे पोले के पर्व निमित्त अपने बैलों को सजाते समय बैलों की पीठ पर ‘7/12 कोरा-कोरा’ नारा लिखे और किसान कर्जमाफी की मांग के साथ पोले का पर्व मनाए. ऐसे में पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा किया गया यह आवाहन इस समय अच्छा-खासा चर्चा में है.
उल्लेखनीय है कि, विगत लंबे समय से किसानों, खेतीहर मजदूरों व दिव्यांगों के मुद्दों को लेकर किसान कर्जमाफी की मांग के लिए पूर्व मंत्री बच्चू कडू लगातार आंदोलन कर रहे है और उन्होंने अन्नत्याग आंदोलन सहित पदयात्रा करते हुए सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया. जिसे लेकर बच्चू कडू का कहना रहा कि, सरकार ने आज तक केवल आश्वासन ही दिए है. परंतु समस्या का कोई समाधान नहीं निकला. ऐसे में अब किसानों को चाहिए कि, इस बार कर्जमुक्ति वाला पोला मनाया जाए. जिसके तहत सभी किसान कर्जमाफी के आंदोलन को समर्थन देने हेतु अपने बैलों पर ‘7/12 कोरा-कोरा’ व ‘किसान कर्जमाफी मिलनी ही चाहिए’ जैसे नारे लिखे.
साथ ही पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने कर्जमाफी के लिए सभी जाति व धर्म के किसानों से एकजुट होने का आवाहन करते हुए कहा कि, इस समय कृषि उपज को योग्य दाम नहीं मिल रहे. पुराना कर्ज बकाया रहने के चलते नया कर्ज नहीं मिल रहा, ऐसे में किसान निजी साहूकारों के चंगूल में फंसे हुए है और बैंकों की नोटिसों का सामना कर रहे है. साथ ही ऐसी स्थिति की वजह से कई किसान आत्महत्या करने के लिए भी मजबूर हो रहे है. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जल्द से जल्द किसानों को कर्जमाफी का लाभ देना चाहिए.





