पोले पर बैलों को नहलाने गए दो युवाओं की पानी में डूबकर मौत
अकोला के खोलद व यवतमाल के भांबराजा गांव की घटना

अकोला/यवतमाल/दि.22 – आज जहां एक तरफ हर ओर पोले का त्यौहार बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अकोला जिले की मुर्तिजापुर तहसील अंतर्गत खोलद गांव एवं यवतमाल जिले के भांबराजा गांव से दो बेहद दुखद व दर्दनाक खबरे सामने आई है. जहां पर पोले के निमित्त अपने बैलों को नहलाने-धुलाने के लिए लेकर गए दो युवकों की पानी में डूब जाने के चलते मौत हो गई. जिससे संबंधित परिसरो में शोक की लहर व्याप्त हो गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अकोला जिले की मुर्तिजापुर तहसील अंतर्गत खोलद गांव में रहनेवाला शंतनू अविनाश मानकर (25) नामक युवक आज सुबह 8.30 से 9 बजे के दौरान अपने बैलों को नहलाने-धुलाने के लिए पिढी नदी के किनारे लेकर गया था. जिस समय शंतनू नदी के किनारे पानी में खडे रहकर अपने बैलों को नहला-धुला रहा था तभी अचानक नदी में पानी का बहाव काफी तेज हो गया. जिसमें शंतनू बह गया और उसकी पानी में डूब जाने की वजह से मौत हो गई. पता चला है कि, शंतनू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था तथा आरओ वॉटर का व्यवसाय करते हुए अपना उदरनिर्वाह किया करता था. इस घटना की जानकारी मिलते ही मुर्तिजापुर की तहसीलदार शिल्पा बोबडे सहित पुलिस एवं आपत्ति व्यवस्थापन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तुरंत ही खोलद गांव पहुंचे. जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरु की गई.
उधर दूसरी ओर यवतमाल जिले के भांबराजा गांव में चेतन दिलीप चतुरकार (23) नामक किसान पुत्र की खदान में जमा पानी में डूब जाने की वजह से मौत होने की जानकारी सामने आई है. पता चला है कि, चेतन चतुरकार अपने पिता दिलीप चतुरकार व पडोसी पंकज धंदे के साथ कल गुरुवार की दोपहर लगभग 3 बजे खेत के पास ही स्थित गिट्टी-मुरुम की खदान में जमा रहनेवाले पानी से अपने बैलों को नहलाने-धुलाने हेतु पहुंचा था. इस समय बैल को नहलाने के दौरान संतुलन बिगड जाने के चलते चेतन का पांव फिसल गया और सीधा खदान में जमा पानी में जा गिरा. साथ ही तैरना नहीं आने की वजह से उसी पानी में डूबकर चेतन की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और शव को खदान के पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. इन दोनों घटनाओं के चलते अकोला व यवतमाल जिलो में शोक की लहर व्याप्त है.





