एसटी निगम के पेट्रोल पंप खुलेंगे

आम ग्राहकों को चिल्लर विक्री

* आमदनी बढाने राज्य परिवहन निगम की सोच
अमरावती/ दि. 22- यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के साथ- साथ, एसटी निगम अब राजस्व बढाने का एक नया तरीका अपना रहा है. अभी तक एसटी डिपो के पंपों से केवल एसटी में ही डीजल भरा जाता था. हालाकि इसके बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा विक्री डिपो के पेट्रोल पंपों के माध्यम से की जाएगी. इसके अलावा निगम के स्वामित्व वाले महत्वपूूर्ण स्थानों पर नए पंप स्थापित किए जायेंगे और वहां खुदरा विक्री स्टॉल भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
वर्तमान में राज्यभर में एसटी निगम 251 पेट्रोल पंप है. इनमें से कई पंप केवल एसटी बसों को ही इंधन देते है. हालांकि अब इन पंपों पर आम वाहन मालिको को भी सीधी सुविधाएं उपलब्ध होगी.
चूकि निगम के पास जिले और तहसील के पर्याप्त जमीन हे, इसलिए इन जगहों का व्यावसायिक उपयोग किया जायेगा. इन जगहों पर लगाए जा रहे पंपों से ग्राहकों को शुध्द और गुणवत्तापूर्ण ईंधन आसानी से मिल सकेगा. इन पंपों के साथ ही खुदरा दुकानें भी स्थापित की जाएगी. इन जगहों पर ड्राइवरों का तेल, ग्रीस, अन्य सामान और यात्रियों को नाश्ता, पेय आदि उपलब्ध कराए जाएंगे.
* फैसला हो गया, लेकिन अभी आदेश नहीं
पेट्रोल- डीजल बेचकर निगम का राजस्व बढाने का फैसला वरिष्ठ स्तर पर हो गया है.. हालांकि अभी तक ऐसे आदेश नहीं मिले है. वरिष्ठ अधिकारी कह रहे हैं कि आदेश मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी.                                                                             * निगम के राजस्व में वृध्दि की उम्मीद
इस नई पहल से निगम के राजस्व में हर महीनों रूपए जुडने की उम्मीद है. अगले 6 महीनों में जिले के ज्यादातर डिपो पर सुविधा शुरू हो जायेगी.
* शुध्द और गुणवत्तापूर्ण इंधन
एसटी निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने अमरावती मंडल को बताया कि पेट्रोल और डीजल की चिल्लर विक्री से एसटी की आमदनी बढाने की महत्वपूर्ण योजना है. जिले के डिपो में पंप लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है. इससे ग्राहकों को शुध्द और गुणवत्तापूर्ण इंधन की गारंटी रहेगी.

Back to top button