पृथ्वीराज चव्हाण के भतीजे का तीन जगह पर मतदान
भाजपा ने उठाया सवाल, कांग्रेस से मांगा जवाब

मुंबई/दि.22- कांग्रेस सांसद व लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसी माह वोट चोरी का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग एवं पीएम मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार को सवालों के कटघरे में खडा किया. वहीं अब राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद भाजपा द्वारा कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. जिसके तहत भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने एक पोस्ट शेयर करते हुए आरोप लगाया कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के भतीजे इंद्रजीत चव्हाण का मतदान तीन स्थानों पर है. ऐसे में असल में वोट चोर कौन है, इसका जवाब राहुल गांधी सहित कांग्रेस पार्टी द्वारा दिया जाना चाहिए.
भाजपा की ओर से यह भी कहा गया कि, चोरों को ही चोरी के रास्तों के बारे में पता रहता है. साथ ही खुद चोरी करने के बाद चोरों द्वारा शोर मचाने की रित भी चली आ रही है. राहुल गांधी का वोट चोरी अभियान इसका एक बेहतरिन उदाहरण है. क्योंकि वोट चोरी को लेकर होहल्ला उठानेवाले गांधी के कांग्रेसी पिछलग्गुओं ने ही अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचीयों में जमकर गडबडियां और हेरफेर किया है.





