सही समय पर होगा किसान कर्जमाफी का निर्णय
डेप्युटी सीएम अजीत पवार का कथन

पुणे /दि.22- इस समय राज्य के किसान दिक्कतों में फंसे हुए है. पहले से सिर पर चढे कर्ज के बोझ और अब मूसलाधार बारिश की वजह से हो रहे नुकसान के चलते किसान दोहरे संकट में फंसे हुए है. ऐसे में उन्हे सहायता की जरुरत है. जिसके चलते बार-बार यह सवाल पूछा जा रहा है कि, आखिर किसानों को कर्जमाफी कब दी जाएगी. यही सवाल एक बार फिर पूछे जाने पर राज्य के उपमुख्यमंत्री व राकांपा नेता अजीत पवार ने स्पष्ट किया कि, महायुति के घोषणापत्र में किसान कर्जमाफी का मुद्दा शामिल था. जिसके बारे में सही समय आने पर हम निर्णय लेंगे और उस सही समय के बारे में सरकार द्वारा सभी को समय आते ही जानकारी भी दी जाएगी.
किसान कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने कहा कि, फिलहाल लाडली बहन योजना व विद्युत माफी को लेकर काम चल रहा है. जिसके बाद सही समय आने पर कर्जमाफी के बारे में भी सरकार द्वारा निश्चित तौर पर निर्णय लिया जाएगा.
इसके साथ ही गणेशोत्सव के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने कहा कि, राज्य की महायुति सरकार ने गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है. जिसके चलते इस बार बडे हर्षोल्लास के साथ गणेशोत्सव मनाया जाएगा. जिसके लिए राज्य की पूरी व्यवस्था को काम पर लगाया जाएगा. साथ ही सुबह 6 से रात 2 बजे तक मेट्रो सेवा शुरु रहेगी और गणेशोत्सव के अंतिम दिन सबकुछ खुला रहेगा. इसके साथ-साथ मानांकित गणपति की शोभायात्राओं और उनकी क्रमवारी को लेकर भी नियोजन किया जा रहा है. ताकि कहीं पर भी कोई गडबडी या गफलत न हो तथा गणेशोत्सव पूरी तरह सुचारु ढंग से संपन्न कराया जा सके.





