विधायक संजय खोडके का अचलपुर मंडी सभागार में हुआ सत्कार

परतवाडा/दि.22 – राकांपा नेता व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके का हाल ही में अचलपुर फसल मंडी के सभागार में समारोहपूर्वक सत्कार किय गया. इस अवसर पर गोपाल एंड गोपाल फर्म की ओर से सतीशकुमार व्यास, भिकुलाल तिवारी, शरद तिवारी व निखिल तिवारी ने शॉल व पुष्पगुच्छ देकर विधायक संजय खोडके का भावपूर्ण सत्कार किया.

Back to top button