ग्रामीण एलसीबी ने जब्त किया सवा 2 लाख का गुटका
कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी हुआ फरार

अमरावती/दि.22 – ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय की अपराध शाखा के पथक ने गुप्त सूचना के आधार पर करजगांव में छापा मारकर एक घर के सामने खडी मारुती सुझुकी इको कार से करीब सवा 2 लाख रुपए मूल्य का प्रतिबंधित गुटखे व सुगंधित तंबाकू की खेप को जब्त किया. इस समय पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही कार का मालिक विनोद उर्फ विनायक अशोकराव काले (37, करजगांव) मौके से फरार होने में कामयाब रहा. जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि, करजगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत करजगांव में इको कार क्रमांक एमएच-27/बीवी-8487 में प्रतिबंधित गुटखे की विक्री हेतु अवैध तरीके से ढुलाई की जा रही है. जिसके बाद पुलिस के दल ने उक्त वाहन की तलाश करनी शुरु की, तो पता चला कि, उक्त वाहन विनोद उर्फ विनायक अशोकराव काले का है और इस समय विनोद उर्फ विनायक काले के घर के सामने ही खडा है. ऐसे में पुलिस के दल ने सीधे विनोद काले के घर का रास्ता पकडा, परंतु पुलिस को अपने घर की ओर आता देख विनोद काले वहां से भाग निकला. वहीं पुलिस ने पंचों के समक्ष वाहन की तलाशी ली, तो कार की पिछली सीट से कुल 7 बोरे बरामद हुए. जिसमें 2 लाख 29 हजार 680 रुपयों का प्रतिबंधित गुटखा भरा हुआ था. ऐसे में गुटखे की इस खेप तथा इको कार सहित 11 लाख 29 हजार 680 रुपयों के माल को जब्त करते हुए करजगांव पुलिस के हवाले किया गया. साथ ही मौके से फरार हुए विनोद उर्फ विनायक काले की तलाश करनी शुरु की गई.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन व ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई विशाल रोकडे व पुलिस कर्मी संतोष तेलंग, दीपक पाल, राजेश कासोटे, दीपक पाटिल व किशोर सुने के पथक द्वारा की गई.





