बडनेरा जुनीबस्ती में चाकू मारकर प्राध्यापक की हत्या
अमर कॉलोनी निवासी प्रा. अतुल पुरी के तौर पर हुई पहचान

* नांदुरा के पुंडलिक महाराज कॉलेज में प्राध्यापक थे अतुल पुरी
* दुपहिया से अपने घर पर लौट रहे थे प्रा. अतुल पुरी
* घात लगाए बैठे तीन अज्ञात लोगों ने चाकू से किए 10 से 12 वार
* बुरी तरह घायल प्रा. अतुल पुरी ने घटनास्थल पर ही तोडा दम
* जुनीबस्ती के तिलक नगर में रास्ते के किनारे मिला शव
* वारदात की वजह अज्ञात, आरोपियों की तलाश व मामले की जांच जारी
* जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल पहुंचा मौके पर
अमरावती/दि.22 – अमरावती के अमर कॉलोनी परिसर में रहनेवाले अतुल नामदेव पुरी (40) नामक प्राध्यापक का रक्तरंजित शव आज सुबह जुनीबस्ती बडनेरा में तिलक नगर की ओर जानेवाले रास्ते पर बरामद होने के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. साथ ही यह जानकारी भी सामने आई कि, प्रा. अतुल पुरी अपनी दुपहिया पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाकर बैठे तीन लोगों ने उन पर तेज धारदार हथियार से सपासप वार किए. इस समय शरीर पर 10 से 12 गहरे घाव लगने के चलते अतुल पुरी की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना सामने आते ही पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया है.
इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमर कॉलोनी निवासी प्रा. अतुल पुरी बतौर प्राध्यापक बुलढाणा जिले के नांदुरा स्थित पुंडलिक महाराज कॉलेज में कार्यरत थे. प्रा. अतुल पुरी गुरुवार की शाम नांदुरा से बडनेरा वापिस आने के बाद अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-27/सीएल-1708 पर सवार होकर जुनीबस्ती बडनेरा के माताफैल से तिलक नगर रोड होते हुए पवार वाडी की ओर जा रहे थे. जहां से उन्हें आगे पुराना बाईपास पकडकर अमर कॉलोनी स्थित अपने घर वापिस आना था. लेकिन इसी दौरान तिलक नगर मार्ग पर तीन अज्ञात लोगों ने प्रा. अतुल पुरी का रास्ता रोकते हुए उन पर तेज धारदार चाकूओं से सपासप वार किए. इस हमले में बुरी तरह घायल प्रा. अतुल पुरी की मौके पर ही मौत हो गई. जिनका शव आज सुबह तिलक नगर मार्ग पर सडक किनारे पडा हुआ दिखाई दिया.
इस घटना के सामने आते ही सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर व अपराध शाखा के पीआई संदीप चव्हाण तथा बडनेरा पुलिस स्टेशन के थानेदार सुनील चव्हाण अपने दल-बल सहित मौके पर पहुंचे. जहां पर पंचनामे की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाकर जांच-पडताल शुरु की गई. फिलहाल इस घटना की वजहों को लेकर जानकारी का कोई खुलासा नहीं हुआ है. वहीं बडनेरा पुलिस ने मामले की जांच शुरु करने के साथ ही आरोपियों की तलाश हेतु अपने दलों को रवाना कर दिया है.





