संकल्प सेवा संस्था का ‘साझा अलमारी’ सराहनिय उपक्रम
मुकबधिर विद्यालय में वस्त्रों का वितरण

अमरावती /दि. 23 – संकल्प सेवा संस्था ने समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए शहर के मुकबधिर विद्यालय में उपयोगी वस्र वितरित की. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान ने साबित किया कि दान केवल वस्र नहीं, बल्कि अपनत्व और संवेदना का प्रतीक है. सुनील केडिया, कमलेश खेतान मीना केडिया, रूचि ककरानियां द्बारा साझा अलमारी के साथ जुडकर एक सराहनीय कार्य को आरंभ किया. विद्यालय प्रबंधक ने संकल्पना सेवा संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल बच्चों को न केवल सहारा देती है, बल्कि समाज में विश्वास और आत्मीयता की डोर को भी मजबूत करती है.
संस्था की अध्यक्षता नेहा चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘परिवार और रिश्ते अपने है, लेकिन दान और सेवा ही सच्चा पुण्य है. जैसा कर्म वैसा फल- सही स्वर्ग और यहीं नर्क है.’ दीपावली आ रही है और सब के घर में लक्ष्मीजी के आगमन की तैयारी शुरू हो जाएगी, इसको ध्यान में रखकर साझा अलमारी आपकी अलमारी से उनकी मुस्कान तक का सफर शुरू किया है. जो इच्छुक व्यक्ति अपने न काम आने वाले अतिरिक्त वस्र, कपडे, खिलौने और विविध वस्तु देना चाहते है और साझा अलमारी से जुडने के लिए के लिए संकल्प सेवा संस्था के पदाधिकारी नेहा चौधरी, किरण अग्रवाल और रश्मि अग्रवाल ने सत्कर्म करने का आग्रह किया है. दान करने वाली जो भी आप वस्तु दे वह वापरने योग्य दें. वस्रों को इस्तरी कर के दें साझा अलमारी आपकी अलमारी से उनकी मुस्कान तक की अधिक जानकारी के लिए रूचिता खेतान 8806878282,मीना केडिया 9422682538 एवं जयश्री अग्रवाल, मंजू माधोगढिया, अनुराधा अग्रवाल, संतोष माधोगढिया, रूचि ककरानिया, सुनीता गोयल से संपर्क करें. साझाा अलमारी के प्रकल्प प्रमुख तरू अग्रवाल, सीमा माधोगढिया, पूजा सिंघानिया, वर्षा जालान, नीता केडिया है.





