हादसे में घायल बालिका की उपचार के दौरान मौत

वरूड/दि. 23 – स्थानीय बस स्टैंड मार्ग पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने 16 अगस्त को हुय भीषण हादसे में गंभीर घायल हुयी बालिका अंशिका भलावी (10) की नागपुर में सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.
इस हादसे में उसके पिता आशीष देवराव भलावी, मां गीता भलावी और छोटा भाई अंश भलावी भी गंभीर घायल हुये थे. इन तीनों पर नागपुर में उपचार शुरू है. गीता भलावी की हालत अभी भी चिंताजनक है. 20 अगस्त को शहापुर में अंशिका भलावी का अंतिम संस्कार हुआ.

Back to top button