निशी चौबे को मिला ‘टॉप वुमन विदर्भ अवॉर्ड’

सामाजिक कार्यों हेतु हुआ समारोहपूर्वक सम्मान

अमरावती /दि.23 – सामाजिका कामों में हमेशा ही अग्रेसर रहनेवाली सुश आसरा फाउंडेशन एवं शिव आश्रय वेलफेयर ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष निशी विजयकुमार चौबे को हाल ही में लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा ‘टॉप वुमन विदर्भ अवॉर्ड 2025’ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. विगत 16 अगस्त को शेगांव नाका चौक स्थित अभियंता भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में निशी चौबे को सीजेआई भूषण गवई की माताजी व पूर्व लेडी गवर्नर प्रा. कमलताई गवई के हाथों यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, विभागीय शिक्षा उपसंचालक निलिमा टाके, मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, जेल अधीक्षिका कीर्ति चिंतामणी, वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया व सलिम मिरावाले उपस्थित थे. ‘टॉप वुमन विदर्भ अवॉर्ड 2025’ पुरस्कार से सम्मानित होने पर निशी चौबे ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पति डॉ. विजयकुमार चौबे सहित परिजनों एवं सभी हितचिंतकों को दिया. साथ ही इस उपलब्धि के लिए निशी चौबे का शहर में सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

 

Back to top button