श्वेता पुराणिक जोशी को ’समर्थ-2025’ पुरस्कार

अमरावती की शास्त्रीय गायिका का पुणे में सम्मान

अमरावती/ दि. 23 – स्थानीय परांजपे कॉलोनी निवासी अमरावती की बहू को गगनभरारी में समर्थ व्यक्तित्व के रूप में पुणे में समर्थ फाउंडेशन और वल्लरी मीडिया द्वारा ’समर्थ 2025’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह 21 जुलाई को पुणे में आयोजित किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व सांसद प्रदीप रावत, अभिनेत्री प्रीत कौर, वरिष्ठ पत्रकार विद्याधर तातेड़, निर्देशक भालचंद्र गायकवाड़, संपादक दीपक मोकाशी, अध्यक्ष किरण इनामदार, कवि वेंकटेश कल्याणकर और साहित्य महासचिव मानसी उपस्थित थे. श्रीमती श्वेता पुराणिक जोशी मूल रूप से एक शास्त्रीय गायिका हैं. उनके विभिन्न शास्त्रीय गायन कार्यक्रम पूरे भारत में आयोजित होते रहते हैं. श्रीमती श्वेता पुराणिक जोशी के पिता पंडित बलवंत पुराणिक, भोपाल भी एक शास्त्रीय गायिका हैं. वे उनकी विरासत को बड़ी कुशलता से आगे बढ़ा रही हैं. आज, भारतीय संगीत पर पाश्चात्य संगीत के आक्रमण के बाद भी, भारतीय शास्त्रीय गायकों ने अपने पारंपरिक संगीत को संरक्षित रखा है. श्रीमती श्वेता की गायकी को पुणे की एक संस्था ने मान्यता प्रदान की और अमरावती की बहू को सम्मानित किया.

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रदीप रावत ने श्रीमती श्वेता पुराणिक जोशी की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा, निष्ठावान व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. उस लक्ष्य को प्राप्त करने का आनंद अपार होता है. आम लोगों के प्रयासों को प्रोत्साहित करने से ही समाज सशक्त बनता है. श्वेता जोशी भारतीय शास्त्रीय गायन की परंपरा को संजोकर हमारी संस्कृति को संरक्षित करने का प्रयास कर रही हैं, रावत ने कहा. इस कार्यक्रम के दौरान अजीत देशपांडे, सुरेश कौद्रे, भारती पवार, स्वाति लोंढे, अनुया चाबुक्सवार, जयश्री पाटिल, विजया दहीवाल, डॉ. अजय गवली, विवेक दंडाले और श्वेता पुराणिक जोशी को सम्मानित किया गया. समाचार स्रोत प्रज्ञा कल्याणकर और ज्योति इनामदार ने आभार व्यक्त किया.

Back to top button