3 भीषण हादसों में 6 की मौत
धारणी-परतवाडा मार्ग पर 2 हादसे, 5 ने दम तोडा

* खल्लार थाना क्षेत्र में 1 दुर्घटना, 1 की मौत
अमरावती /दि.23- बिती शाम धारणी पुलिस थाना क्षेत्र में 2 भीषण हादसे घटित हुए. जिनमें 5 लोगों की मौत हुई. वहीं खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित एक हादसे में एक युवक ने दम तोडा. एैन बैल पोले वाले दिन घटित 3 हादसों में 6 लोगों की मौत हो जाने के चलते संबंधित क्षेत्रों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक धारणी-परतवाडा मार्ग पर बिती शाम स्कार्पिओ क्रमांक एमपी-09/झेडडी-0028 इंदौर से अमरावती की ओर आ रही थी. जिसने सामने से आ रहे एक दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुपहिया वाहन पर धारणमहू गांव निवासी मुकेश राजकुमार भिलावेकर (23) अपने साथ अनुष्का सोम धांडे (8) व कार्तिकी रामचंद्र ठाकरे (17) नामक दो बच्चियों को लेकर धारणी की ओर जा रहा था. इन दोनों वाहनों के बीच कढाव फाटे के पास जोरदार टक्कर हुई. जिसमें मुकेश भिलावेकर व अनुष्का धांडे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार्तिकी ठाकरे ने इलाज हेतु अस्पताल ले जाए जाते समय दम तोड दिया. घटना की जानकारी मिलते ही धारणी पुलिस स्टेशन के थानेदार अवतारसिंह चौहान व पीएसआई आशीष झिमटे दलबल सहित मौके पर पहुंचे. यह हादसा इतना भीषण था कि, दुपहिया वाहन सहित कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया था. वहीं पुलिस ने कार चालक को मौके से ही अपनी हिरासत में लिया.
इसके उपरांत शाम 4 बजे के आसपास धारणी पुलिस थाना क्षेत्र में ही धारणी-सावलीखेडा मार्ग पर एक और हादसा घटित हुआ, जब दो दुपहिया वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई. इस हादसे में रुपेश नारायण मावस्कर (18) व राजेश पटोरकर (23, दोनों साद्राबाडी निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में दो अन्य युवक बुरी तरह घायल हुए.
इसके अलावा तीसरा हादसा दर्यापुर तहसील अंतर्गत खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र में सांगवा फाटे के निकट घटित हुआ. जहां पर एक अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने के चलते दुपहिया पर सवार चंदन अरुण गावंडे (24, नालवाडा) नामक युवक की मौत हो गई. पता चला कि, चंदन गावंडे शुक्रवार की शाम अपनी दुपहिया पर सवार होकर असदपुर गांव की ओर भजन में शामिल होने के लिए जा रहा था. तभी उसे रास्ते में सांगवा फाटे के निकट एक वाहन ने जोरदार टक्कर मारी. इसके चलते चंदन गावंडे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही खल्लार पुलिस स्टेशन के थानेदार रवींद्र बारड अपने दलबल सहित मौके पर पहुंचे तथा चंदन गावंडे के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मामले की जांच करनी शुरु की गई.





