संकल्प इंडस्ट्री बायोकोल फैक्टरी में पकडा गया जुआ अड्डा

अपराध शाखा ने निंभोरा लाहे गांव के पास दाभा स्थित कारखाने पर मारा छापा

* मौके से 8 जुआरी पकडे गए, सभी संभ्रांत परिवारों से रखते है वास्ता
* 52 पत्ते पर सभी खेल रहे थे ‘इक्का-बादशाह’ वाला जुआ
* 10 लाख रुपयों का माल भी बरामद, जांच जारी
अमरावती/दि.23- शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा ने बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत निंभोरा लाहे गांव के पास दाभास्थित संकल्प इंडस्ट्री नामक बायोकोल फैक्टरी में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर संभ्रांत परिवारों से वास्ता रखनेवाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जो ताश के 52 पत्तों से ‘इक्का-बादशाह’ वाले जुए का खेल खेल रहे थे. जिनके पास से 61 हजार रुपए नकद सहित 8 मोबाइल, 2 चारपहिया वाहन एवं जुआ साहित्य मिलाकर 10 लाख 11 हजार रुपए का माल भी जब्त किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक निंभोरा गांव के निकट दाभा में श्रीकांत अशोकराव पिंजरकर (42, साईनगर, समर्थवाडी) की संकल्प इंडस्ट्रीज नामक बायोकोल फैक्टरी है. जहां पर फैक्टरी मालिक श्रीकांत पिंजरकर सहित उनके 7 साथीदार व दोस्त ताश के 52 पत्तों से ‘इक्का-बादशाह’ वाला जुआ खेल रहे है, ऐसी जानकारी अपराध शाखा की टीम को मिली थी. जिसके चलते अपराध शाखा की टीम ने तुरंत ही इस बायोकोल फैक्टरी पर छापा मारते हुए वहां से श्रीकांत पिंजरकर सहित उमेश मंगलप्रसाद पांडे (51, नईबस्ती, बडनेरा), उज्वल गोपालराव लाहे (42, रामायण नगर, नईबस्ती, बडनेरा), प्रकाश भीमराव पडोले (54, दाभा, बडनेरा), नितिन गुलाबराव सुने (47, दाभा, बडनेरा), किसन विठ्ठलराव देशमुख (42, दाभा, बडनेरा), संजय वामनराव इंगोले (60, श्रद्धा कॉलोनी, साईनगर) व स्वप्निल गणेशराव ठाकरे (37, अभियंता कॉलोनी, नवाथे) को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले व अमोल कडू, पोहेकां गजानन ढेवले, सुनील लासूरकर, जहीर शेख, आस्तीक देशमुख, सचिन बहाले, संग्राम भोजने, अतूल संभे, विकास गुडधे, मंगेश शिंदे, राहूल ढेंगेकर, रंजीत गावंडे एवं चालक पोकां चेतन शर्मा के पथक द्वारा की गई.

Back to top button