अज्ञात ने उड़ाए रेडियम शॉप से इक्लेट्रॉनिक सामग्री
चांदूरबाजार के जमजम चौक पर चोरी

चांदूर बाजार/दि.23- विगत रात अज्ञात चोरों ने जमजम चौक पर स्थित तनवीर शेख शेख उस्मान की उर्वा रेडियम वर्क एंड कार मेकर शॉप में सेंध लगा कर करीब 45 से 50 हजार रुपए का माल उड़ा ले भागे.
जानकारी के मुताबिक तनवीर शेख 22 अगस्त की रात 8 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. 23 अगस्त को उनके बड़े भाई साजिद शेख दुकान खोलने के लिए पहुंचे और ताला खोला तो उन्हें सामने ही रखे अपने कंप्यूटर और उसके पार्ट्स गायब दिखे. यह देख कर उन्होंने दुकान का जायजा लिया तब दुकान से और भी सामान चोरी होने की बात उन्हें समझ आई. तब उन्होंने अपनी टीन शेड की दुकान के पिछले हिस्से में देखा तो उन्हें एक टीन खुला हुआ दिखाई दिया. चोरी हो जाने की बात ध्यान में आते ही उन्होंने स्थानिक पुलिस को सूचित किया. थानेदार जाधव ने एपीआई उल्हास राठौड और टिम को मौके पर भेजा. घटना स्थल का मुआयना करने बाद आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. लेकिन कोई ठोस बात सामने नहीं आई.
बता दे कि दुकान राष्ट्रीय महामार्ग 354 जे पर मौजूद है, जबकि दुकान के पिछले हिस्से में खाली जगह है और उससे सटकर ही उदय कॉलोनी परिसर है. कुल मिलाकर रिहायशी इलाके से दुकान से चोरी होना पुलिस का सामने बड़ी चुनौती बनी हुई है. यहां यह उल्लेखनीय है कि, कल रात ही इसी महामार्ग पर स्थित सचिन बार एंड रेस्टोरेंट के पीछे एक वृद्ध महिला के घर पालतू बकरी चोरी करने का प्रयास भी किया गया था. इसके अलावा विगत कुछ महीनों में शहर में चोरियो के मामले भी बढ़े है. ऐसे में थानेदार अशोक जाधव इन मामलों पर अंकुश लगाने का अथक प्रयास कर रहे है, लेकिन बावजूद इसके ऐसे मामले सामने आना चोरों की निडरता को दर्शा रहे है. थानेदार अशोक जाधव ने कहा कि पुलिस अब अधिक सतर्कता से काम लेगी और इन मामलों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा. पिछली सभी चोरियों पर पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए. जल्द से जल्द सभी मामलात का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है.





