शेर के हमले से बाल-बाल बचा किसान
तेज भागकर बचाई अपनी जान

* पांव पर हुआ शेर के पंजे का घाव
धारणी /दि.23- समिपस्ट चटवाबोट गांव के निकट अपने खेत में मिठ्ठू उडाने पहुंचे किसान पर एक बाघ ने हमला कर दिया. इस समय काशीराम सखाराम मोरे (45) नामक किसान ने तेजी से साथ भागकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. हालांकि इस दौरान बाघ ने पीछा करते हुए काशीराम मोरे पर झपट्टा मारने का प्रयास किया तो काशीराम मोरे के पांव पर शेर के पंजे के नाखून लगे. जिसके निशान काशीराम मोरे के पांव पर बने दिखाई दे रहे है. इस घटना के सामने आते ही काशीराम मोरे को इलाज के लिए धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं धारणी शहर से महज 8 किमी की दूरी पर स्थित चटवाबोट गांव में घटित इस घटना के चलते पूरे परिसर में बाघ की दहशत देखी जा रही है. साथ ही गांववासियों द्वारा वन विभाग से मांग की जा रही है कि, परिसर के आदिवासियों के साथ-साथ मवेशियों को निशाना बना रहे खुंखार बाघ का जल्द से जल्द बंदोबस्त किया जाए.





