रामागढ में जहर गटककर किसान ने दी जान

दर्यापुर /दि.23- कल जहां एक ओर सभी ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों द्वारा बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर दर्यापुर तहसील अंतर्गत रामागढ गांव निवासी यादवराव माणिकराव लाजूरकर नामक 65 वर्षीय किसान ने पोले की पूर्वसंध्या पर ही अपने खेत में जहर गटककर अपनी जान दे दी. जिसके चलते पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त है.
बता दें कि, इस वर्ष हुई अतिवृष्टि के चलते यादवराव लाजूरकर का खेत पूरी तरह से जलमग्न हो गया था तथा खेत में खडी फसल बर्बाद हो गई. वहीं लाजूरकर के सिर पर बैंक के कर्ज सहित निजी साहूकार का भी कर्ज था. जिसके चलते लाजूरकर काफी चिंता व निराशा में थे और इसी मनस्थिति में उन्होंने ऐन पोले की पूर्वसंध्या पर जहर गटककर आत्महत्या कर ली. जिसके चलते पोले के दिन ही उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किया गया. ऐसे में पोले वाले दिन एक किसान की आत्महत्या और उसके पार्थिव पर अंतिम संस्कार के चलते रामागढ गांव में पोला ही नहीं मना.

Back to top button