सार्वजनिक गणेशोत्सव के लिए ‘एक खिडकी’ प्रणाली
लाधिकारी आशीष येरेकर ने दी जानकारी

* गणेश मंडलों को अनुमति लेना होगा आसान
अमरावती /दि. 25 – आगामी सार्वजनिक गणेशोत्सव के लिए लगनेवाली सभी अनुमति एक ही स्थान से मिलने के लिए ‘एक खिडकी’ प्रणाली चलाई जानेवाली है. साथ ही पुलिस की अनुमति के लिए संबंधित पुलिस निरीक्षक निर्णय लेनेवाले है, ऐसी जानकारी जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने दी.
जिलाधिकारी कार्यालय में सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को लगनेवाली सभी अनुमति और अन्य बातों के लिए बैठक ली गई. इस अवसर पर निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, तहसीलदार प्रशांत पडघन, निलेश खटके उपस्थित थे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्बारा सार्वजनिक गणेश मंडलों के लिए लगनेवाले सार्वजनिक निर्माण, विद्युत वितरण, पुलिस, सार्वजनिक न्यास पंजियन, नगर पालिका आदि की अनुमति आसानी से मिलने के लिए सूचना दी है. इसके मुताबिक जिले में सार्वजिनक गणेशोत्सव मंडलों को लगनेवाली सभी अनुमति, एनओसी, तत्काल मिलने के लिए एक खिडकी प्रणाली चलाई जानेवाली है. मंडलों को एक ही स्थान पर आवेदन देकर संबंधित सभी अनुमति वहां से मिलनेवाली है. साथ ही पुलिस से मिलनेवाली अनुमति उस परिसर के पुलिस निरीक्षक द्बारा दी जानेवाली है. विविध अनुमति के लिए विविध कार्यालय में जाने की आवश्यकता नही रहेगी. इस कारण सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को सुविधा होनेवाली है. एक खिडकी प्रणाली के कारण इस बार सार्वजिनक गणेशोत्सव के लिए मंडलों को विविध विभाग की अनुमति हासिल करना आसान होनेवाला है. साथ ही गणेशोत्सव अधिक अनुशासनबध्द तरिके से संपन्न होने की अपेक्षा व्यक्त कर गणेशोत्सव मंडलों को शासन द्बारा दी गई नियमानुसार सभी अनुमति लेकर ही गणेशोत्सव मनाने का आवाहन जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने किया है.





