आजाद की शोभायात्रा में 100 युवतियां करेंगी लेझिम नृत्य

250 से अधिक मातृशक्ति का साथ

*स्थापना का 98 वां वर्ष
*सामाजिक, राजकीय उपक्रमों में अग्रणी है परकोटे के भीतर का गणेश मंडल
अमरावती /दि.25 – आजाद हिंद मंडल शताब्दि वर्ष की ओर अग्रसर है. मातृशक्ति भी मंडल से जुडी है. इसलिए परसों बुधवार 27 अगस्त को श्री की स्थापना शोभा यात्रा में 250 सेअधिक मातृशक्ति उत्साह से सहभागी होगी. 100 से अधिक युवतियां लेझीम नृत्य करेगी. शहर के प्रमुख मार्केट एरिया से शोभा यात्रा परिक्रमा कर मंडल बुधवारा पहुंचेगी. 100 महिलाओं का पाउली भजन शोभा यात्रा का विशेष आकर्षण रहने की जानकारी रविवार को पत्रकार परिषद में मंडल पदाधिकारियों ने दी. आजादी हिंद मंडल के बुधवारा स्थित हरिभाउ कलोती स्मारक में पत्रकार परिषद आयोजित की गई. मंडल के कार्याध्यक्ष विलास इंगोले, उपाध्यक्ष अनंत गुढे, डॉ. किशोर फुले ने विविध उपक्रमों और 97 वर्षो के रोचक इतिहास की जानकारी इस समय दी. उन्होंने बताया कि आजाद मंडल में एक बडी विशेषता यहां के कार्यकर्ताओं का विभिन्न राजनितिक दलों के माध्यम से कार्य करना रहा है. वहां भी कार्यकर्ताओं ने सांसद,विधायक, महापौर बनने का अवसर पाया है. उन्होंने बताया कि मंडल के छत्र के नीचे सभी कार्यकर्ता अपनी दलगत विचारधारा दरकिनार कर एक हो जाते हैं.
पद्मश्री वैद्य है अध्यक्ष
मंडल के अध्यक्ष पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य हैं. कार्याध्यक्ष विलास इंगोले, कोषाध्यक्ष दिलीप दाभाडे, पूर्व सांसद अनंदराव गुढे और पूर्व कुुल सचिव डॉ. किशोर फुले उपाध्यक्ष, दिलीप कलोती सचिव, पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे, राजा माजलगांवकर, प्रकाश संगेकर, चंदु पवार, विवेक कलोती, ज्ञानेश्वर हिवसे, नंदू गुंबले, शैलेश अग्रवाल, किशोर कलोती, संतोष बद्रे, प्रा. गणेश मालोकर, किशोर बोराटने आदि मुख्य कार्यकारिणी का समावेश है.
इस वर्ष के अध्यक्ष दीपक गुडधे
विलास इंगोले ने बताया कि आजाद मंडल से शहर के विविध क्षेत्र के मान्यवर जुडे हैं. इस वर्ष गणेशोत्सव का अध्यक्ष पद अथेना रेस्टॉरेंट के संचालक दीपक यादवराव गुडधे को सौंपा गया है. प्रसिध्द अस्थिरोग तज्ञ डॉ. भूषण बोके, अडगुलवार बिल्डर्स के संचालक राजू अडगुलवार, समाजसेवी मोहम्मद जावेद साबीर, उपाध्याय घेवर फिणी वर्क्स के रामेश्वर उपाध्याय को कार्याध्यक्ष और उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. प्रवीण मानेकर स्वागताध्यक्ष बनाए गये हैं. इसी प्रकार नीलेश वानखडे सचिव, नरेंद्र बेणी कोषाध्यक्ष, सोनू देवरणकर, तन्मय पिंजरकर, गणेश अग्निहोत्री, शुभम काशीकर, आकाश मोहोड सहसचिव है. कार्यकारिणी में सतीश चौधरी, संजय मुचलंबे, नितिन सराफ, प्रवीण चौधरी, संतोष चिखलकर, नीलेश सराफ, राजेश जायदे, संजय कदम, उमेश देशमुख, भूषण पुसतकर, आकोश मोरे, आशीष बामनगांवकर, सागर इंगोले, मयूर जलतारे, राजेश ढोले, पंकज सराफ, चेतन चव्हाण, राजू बोराटने, सुनील तिप्पट, विलास बिजवे, अण्णा करणे, शरद देवरनकर, मोहन खोपे, नितीन इंगोले, विशाल फाटे, अमित काजनेकर, राजा पिंजरकर, मनीष काजनेकर, मनीष चौधरी, सचिन कोहले, मुन्ना दुलारे, अजय पुसतकर, अजय इंगोले, सतीश बद्रे, बालासाहेब भेरडे, अनिकेत नवघरे, चेतन गुंबले, मिलिंद काहले, सागर मरोडकर, अमर चावंडे, दीपक माजलगावकर, प्रवीण पंचाक्षरी, राहुल कथलकर, उमेश देशमुख, सतीश पुंड, सुनील महल्ले, परेश कोरे, अद्बैत बोराटने, रेवन पुसतकर, वेदांत डांगे, आर्यन ढोले, कृष्णा हिवसे, अर्जुन इंगोले आदि सहित सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता गणेशोत्सव को सफल सार्थक करने में जुटे हैं.

28 को झांकी का उद्घाटन
आजाद मंडल ने इस बार साई की नगरी शिर्डी साकार करने की जोरदार तैयारी की है. कार्य लगभग पूर्ण होने आया है. झांकी का विमोचन गुरूवार 28 अगस्त को शाम 7 बजे मान्यवरों के हस्ते किया जायेगा. संपूर्ण परिसर को हुबहू शिर्डी जैसा रेडी किया जा रहा है. अकोला के संतोष कनोजिया और उनके सहयोगी गत दो माह से झांकी तैयार कर रहे हैं. भव्य दिव्य झांकी सभी के आकर्षण का केन्द्र बनेगी. साईं भक्त बडी संख्या में उमडेंगे. मूर्तिकार गजानन सोनसले है. सांई की मूर्ति सुदाम पाडवार ने तैयार की है. कोनलाडे, गुप्ता डेकोरेशन, चौधरी डेकोरेशन, शुभम ठाकुर की साउ सर्विस और सजावट है. आकर्षक लाइटिंग गुलाब डेकोरेशन अकोला की है.

Back to top button