तान्हा पोला सजावट प्रतियोगिता के विजेता बने ईशांत डगवाले
शिवसेना उबाठा व प्रवीण हरमकर मित्र परिवार का आयोजन

* 150 साल पुरानी परंपरा का जतन करने का प्रयास
अमरावती /दि. 25 – शिवसेना उबाठा द्बारा आयोजित भव्य तान्हा पोला सजावट प्रतियोगिता में हर साल की तरह इस वर्ष भी बच्चों ने उत्साह के साथ सहभाग लिया. इस प्रतियोगिता में ईशांत डगवाले ने अपनी बैल जोडी को आकर्षक रूप से सजाकर इस साला का प्रथम पुरस्कार जीता. स्थानीय भाजी बाजार स्थित पुरानी कोतवाली प्रवीण हरमकर के निवासस्थान परिसर में शिवसेना उध्दव बालासाहब ठाकरे गुट की ओर से 150 वर्ष पुरानी परंपरा निभाते हुए भव्य तान्हा पोला सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पश्चात संस्कृति की ओर बच्चों का बढता रूझान देखते हुए उन्हें मराठी संस्कृति से जोडने की यह पहल रही. कार्यक्रम में विधायक सुलभा खोडके, खोलापुरी गेट के पुलिस निरीक्षक दिलीप वडगांवकर, शिवसेना पदाधिकारी पंजाबराव तायवाडे, डॉ. निर्मल नितिन हटवार, पराठे, गोविंद दायमा, आशीष पुरोहित, महिला आघाडी कांचन ठाकुर, जयश्री जटाले आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. भव्य तान्हा पोला सजावट प्रतियोगिता में ईशांत डगवाले को 1501 रुपए का प्रथम पुरस्कार, विनीत गुल्हाने को 1001 का द्बितीय पुरस्कार तथा उमेश विजयकर को 701 रुपए का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके अलावा शिवांशी बोबडे, मुसैफ खान, आराध्य पठाडे को प्रोत्साहन पर पुरस्कार प्रदान किये गए. सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप कार्डबोर्ड, बॉल और चॉकलेट वितरित किए गए. बेहतरीन वेशभूषा के लिए प्रथम, द्बितीय, तृतीय तथा तीन प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी के अभिभावकों को विशेष उपहार स्वरूप सोनेरी रंग की ठुशी (पारंपारिक अलंकार) प्रदान की गई. उपस्थित दर्शकों के लिए लकी ड्रॉ आयोजित किया गया था. जिसमें प्रथम पुरस्कार सोने की नथनी मेघा लोखंडे, द्बितीय पुरस्कार पैठनी साडी रानी शर्मा, तृतीय पुरस्कार डिनर सेट रूबीना परवनी ने जीता. कार्यक्रम का संचालन विशाखा हरमकर ने किया. प्रतियोगिता का परीक्षण स्वाति बडगुजर व शरयू टिपसे ने किया. परिसर के नागरिक, शिवसैनिक व महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित रही. कार्यक्रम में सभी नागरिकों ने अपने बच्चों के साथ आनंद से भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढाई और पुरस्कार जीतकर उत्सव को सफल बनाया.





