सडक हादसे में युवक की मौत

मोर्शी /दि. 25 – दो मोटर साईकिल के बीच आमने-सामने हुई भीडंत में एक 24 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई. इस घटना रविवार 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक युवक का नाम वरूड तहसील के वंडली निवासी महेश देवीदास चरपे है.
जानकारी के मुताबिक मृतक महेश चरपे फिलहाल आष्टी तहसील के खंबीत बेलोरा में अपने मामा के यहां रहता था. वह कुछ काम निमित्त मोर्शी मोटर साईकिल से आया था. मोर्शी से काम निपटाकर बेलोरा जा रहा था तब सामने से आनेवाली दुपहिया ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में महेश को गंभीर चोटे आने से उसे मोर्शी के उपजिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. घटनास्थल आष्टी थाना क्षेत्र में रहने से मामले की जांच आष्टी पुलिस आगे कर रही है.





