हव्याप्र मंडल की पुरूष तैराकी टीम को रजत पदक

राज्यस्तरीय जूनियर वाटर पोलो प्रतियोगता में सफलता

* पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने दी शुभकामनाएं
अमरावती /दि. 25 – पुणे (बालेवाडी) में हाल ही में आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर वाटर पोलो टूर्नामेंट में श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की पुरूष तैराकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमरावती का नाम रोशन किया. इस टूर्नामेंट में मंडल के पुरूष टीम ने पुणे, मुंबई, रायगढ, नागपुर, वर्धा की टीमों को हराकर रजत पदक जीता.
इस टीम के कोच के रूप में मंडल के तैराकी विभाग के प्रमुख एनआईएस कोच, प्रो. डॉ. योगेश निर्मल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ये सभी तैराक पिछले बारह वर्षों से हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के स्विमिंग पूल में नियमित रूप से अभ्यास कर रहे है और उन्हें सभी सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती है. इन सभी पुरूष तैराकों ने इस सफलता का श्रेय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रकार वैद्य, सचिव प्रो. डॉ. माधुरीताई चेंडके, उपाध्यक्ष श्रीकांत चेंडके, अमरावती तैराकी संघ के अध्यक्ष वसंतराव हरने, प्रो. डॉ. टॉमी जोश (संठक सचिव), प्रो. डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, कोच प्रो. डॉ. योगेश निर्मल के साथ-साथ मयूरी कुमार, वैभवी थेटे, पार्थ अंबुलकर को दिया है. इस शानदार सफलता के लिए मंडल के कर्यकारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, कोषाध्यक्ष प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, सचिव प्रो. खांडेकर, सचिव डॉ. विकास कोलेश्वर सहित मंडल के सभी पदाधिकारी प्राध्यापक, कर्मचारी तथा खिलाडियों और तैराकों को शुभकामनाएं दी है.

Back to top button