श्री गुरु ग्रंथसाहिब जी का पहला प्रकाश गुरुपुरब श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया

अमरावती /दि.25 – स्थानीय बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा में कल रविवार, 24 अगस्त को धनश्री गुरु ग्रंथसाहिब जी का पहला प्रकाश गुरुपुरब बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक माहौल में मनाया गया. सभी समूची सिख, पंजाबी, सिंधी, साध संगत गुरुद्वारे में पहुंची और गुरबाणी कीर्तन समागम का लाभ लिया.
इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे श्री सुखमणी साहिब जी के पाठ से हुई. इसके बाद 9:15 बजे श्री पाठ साहिब जी की समाप्ति हुई. पश्चात सुबह 9:30 बजे से कीर्तन समागम दीवान आरंभ हुआ, जिसमें गुरुद्वारे के हजूरी रागी जत्था भाई जोगिंदर सिंह जी ने मधुर स्वर में गुरबाणी गायन कीर्तन किया. कीर्तन समागम के दौरान पूरा वातावरण वाहेगुरु के नाम से गूंज उठा. सुबह 11 बजे कीर्तन समागम की समाप्ति हुई. उपरांत गुर का अटूट लंगर बरताया गया. लंगर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु साध-संगत ने प्रेमपूर्वक प्रसाद लंगर ग्रहण किया.
इस अवसर पर गुरुद्वारा को और पालकी साहिब जी को विशेष फूलों से रूप से सजाया गया. सभी समूची साध-संगत ने सेवा भाव से सेवा करते हुए पानी पिलाना, लंगर सेवा देना जैसी सेवाएं निभाईं. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रबंधक सेवक कमेटी की ओर से बताया गया कि गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश सिख इतिहास का अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है और हर वर्ष इसे पूरे जोश और श्रद्धा से मनाया जाता है. इस अवसर पर धार्मिक प्रवचनों में संगत को गुरु साहिब के उपदेशों पर चलने, मानवता की सेवा करने और भाईचारे को बढ़ाने का संदेश दिया गया. इस समय अमरावती की समूची साध संगत और प्रबंधक कमेटी उपस्थित थे

Back to top button