शिवसेना उबाठा महिला आघाडी की बैठक

स्थानीय स्वाराज्य संस्था के चुनाव को लेकर की समिक्षा

दर्यापुर /दि.25 – आगामी जिले की स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव को लेकर शिवसेना उबाठा पश्चिम विदर्भ संपर्क प्रमुख सागर ताई पुरी की अध्यक्षता में और जिलाप्रमुख पराग गुडधे, की उपस्थिती में शिवसेना कार्यलय में समिक्षा बेैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में जिले की स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के होने वाले चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने, सक्षम महिलाओं को चुनाव में खडा रखने के लिए मार्गदर्शन किया गया .और संबंधित विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने व पदाधिकारी नियुक्ति कर पिछले 3 महिनोे की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश समिक्षा बैठक मे दिए थे.
समिक्षा बैठके में महिला आघाडी सहसंपर्क प्रमुख प्रतिभा बोपशेट्टी ने आने वाली संमस्या व दिक्कतो को दूर करने की सूचना दी. इसी दिन सागरताई पुरी का जन्मदिन होने पर महिला आघाडी की ओैर से उन्हें साडी भेंट की गई. ओैर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया इस समय जिलाप्रमुख पराग गुडधे, जिलाप्रमुख नरेंद्र पडोले, सहसंपर्क प्रमुख प्रतिभा बोपशेट्टी महिला आघाडी जिलाप्रमुख अलका पारडे, जिलाप्रमुख ज्योति अवघड, जिलाप्रमुख मनीषा टेंभरे, सृष्टी वाघमारे,महानगर प्रमुख लक्ष्मी शर्मा, कांचन ठाकुर, प्रमोद धानोकार आदि उपस्थित थे.

Back to top button