श्री चक्रधर स्वामी अवतरण दिन कल

मुंबई महानुभाव संस्था द्बारा विशेष कार्यक्रम

अमरावती/ दि. 25- मुंबई व उपनगर महानुभाव पंथीय संस्था द्बारा कल मंगलवार 26 अगस्त को दोपहर 1 बजे से भगवान सर्वज्ञश्री चक्रधर स्वामी अवतार दिन का विशेष व एतिहासिक समारोह का आयोजन किया गया है. यशवंतराव चव्हाण सेंटर मेें होनेवाले कार्यक्रम में अमरावती से श्री कारंजेकर बाबा, रणाइ के श्री बीडकर बाबा, जलगांव के श्री लासुरकर बाबा, सातारा के श्री सातारकर बाबा, तरडगांव के श्री राहेरकर बाबा, नासिक के श्री चिरडे बाबा तथा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, दोनों उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा अजीत पवार एवं विधानसभा अध्यक्ष व मंत्रीगण उपस्थित रहेंगेे.

Back to top button