चांदुर बाजार में एक बार फिर चोरी की बडी वारदात

फर्निचर व्यवसायी के घर से 5 तोला सोना व 5 लाख नकद पर हाथ साफ

* जमापुर में नेशनल हाइवे स्थित रिहायशी घर में दिनदहाडे हुई घरफोड़ी
* 36 घंटे में तीसरी बडी चोरी होना पुलिस के लिए बना बडी चुनौती
चांदूर बाजार/दि.25- चांदूरबाजार शहर से सटे सिरजगांव बंड-जमापुर स्थित राष्ट्रीय महामार्ग 353-जे पर बने एक रिहायशी इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े हुई चोरी ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. ताज मोहम्मद अब्दुल रऊफ नामक फर्नीचर व्यवसायी के घर से अज्ञात चोरों ने 5 तोला सोना और 5 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया. जिसके चलते पूरे परिसर में जबरदस्त हडकंप व्याप्त है. साथ ही विगत 36 घंटों के दौरान एक के बाद एक चोरी की तीन वारदाते घटित होने के चलते पुलिस के सामने चोरों को पकडने की चुनौती बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार ताज मोहम्मद दिन में अपने काम से चांदूरबाजार में व्यस्त थे. इस दौरान घर की महिलाएँ दोपहर करीब 1.30 बजे बैंक के काम से बाहर गईं. जब वे 2.45 बजे लौटीं तो उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पाया. अंदर प्रवेश करने पर बेडरूम और अन्य कमरे में रखी आलमारियों के ताले टूटे मिले और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. घबराई महिलाओं ने तुरंत ताज मोहम्मद और पुलिस को सूचना दी.गौरतलब है कि ताज मोहम्मद की बेटी की शादी निकट है, जिसके लिए उन्होंने 5 तोला सोना और 5 लाख रुपये जमा कर रखे थे. यह पूरी रकम व आभूषण चोरी होने से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.सूचना मिलते ही थानेदार अशोक जाधव, एपीआई उल्हास राठौड़ के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुँची. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सबूत जुटाए.
बता दें कि, चांदूरबाजार शहर इन दिनों चोरों की रडार पर है. बीते 36 घंटों में यह तीसरी बड़ी चोरी की वारदात है. इससे पहले मोर्शी रोड स्थित रेडियम शॉप से इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी हुआ, उसके बाद वलगांव रोड पर पान शॉप को साफ किया गया. अब यह दिनदहाड़े की बड़ी घरफोड़ी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. इन तमाम घटनाओं के मद्देनजर चांदुर बाजार पुलिस स्टेशन के थानेदार अशोक जाधव ने कहा कि, पुलिस पूरी ताक़त के साथ इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में जुटी है. लेकिन इसके लिए नागरिकों की सतर्कता भी आवश्यक है. संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. साथ ही प्रतिष्ठानों व घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें और प्रशासन को सहयोग दें.

Back to top button