युवक को पेड पर बांधकर बेरहमी से पीटा

वरूड थाना क्षेत्र के जरूड ग्राम की घटना

अमरावती/दि. 25 – पोले की कर घर में मनाते समय शराब के नशे में मोबाईल चुराने के संदेह पर एक 40 वर्षीय युवक को पेड से बांधकर बेरहमी से पीटे जाने की घटना वरूड थाना क्षेत्र के जरूड ग्राम में रविवार 24 अगस्त को सुबह 5 से 6 बजे के दौरान घटित हुई. जख्मी युवक की शिकायत पर वरूड पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक हमले में घायल युवक का नाम जरूड निवासी कमलेश रामचंद्र इरपाते (40) है. जबकि आरोपी का नाम दिलीप गुलाबराव कुयटे (40) है. बताया जाता है कि 24 अगस्त को सुबह 5 बजे कमलेश इरपाते अपने दोस्त दिलीप कुयटे के घर गया. वहां भीमा नत्थु मोरे भी था. तिनों ने मिलकर वहां शराब का सेवन किया. कुछ समय बाद शराब के नशे में दिलीप कुयटे ने कमलेश पर मोबाईल चुराने का आरोप किया. लेकिन कमलेश ने कहा कि उसने मोबाईल नहीं चुराया है. इसके बावजूद संदेह जताकर दिलीप कुयटे ने शराब के नशे में अपने घर के सामने वड के पेड पर रस्सी से कमलेश इरपाते को बांधकर लाठी से बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के आधार पर वरूड पुलिस ने दिलीप कुयटे के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (1), 127 (2), 352, 351 (2), 351 (3) के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button