जरांगे ने कर दिया ऐलान
29 अगस्त से आजाद मैदान में अनशन

मुंबई./ दि. 25- मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे ने शिवनेरी जिले की मिट्टी माथे पर लगाकर 29 अगस्त से यहां आजाद मैदान पर भूख हडताल करने की घोषणा कर दी. उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को वे अंतरवली सराटी से छत्रपति संभाजी नगर, पुणे मार्ग से निकलेंगे और अगले दिन मुंबई में पहुंचेंगे. 29 अगस्त से मुंबई में भूख हडताल शुरू करने से पहले सरकार के सामने अपनी मांगे रखेंगे.
जालना में मीडिया से बात करते हुए जरांगे ने कहा कि 29 को सुबह 10 बजे से वे भूख हडताल पर बैठ जायेंगे. जरांगे ने सरकार द्बारा जारी अध्यादेश क्रियान्वित करने, मराठा आरक्षण आंदोलन में बलिदान करनेवाले के परिजनों को नौकरी देने, आंदोलकों पर दर्ज केसेस पीछ लेने, रद्द करने की मांग रखी है. मराठा आरक्षण आंदोलन दिए जाने की मांग प्रमुख है.





