जुडवां बच्चों के जन्म के बाद मां की मृत्यु
पीडीएमसी की घटना

अमरावती/दि. 25 – एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला ने एक सप्ताह पूर्व शहर के एक निजी अस्पताल में जुडवा बच्चों को जन्म दिया. लेकिन बच्चों के जन्म के बाद महिला को पिलीया होने से उसे डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां रविवार 24 अगस्त को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.मृतक महिला का नाम पूजा महेश यादव है.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले होटल रंगोली के पीछे देशपांडे प्लॉट निवासी विजयबहादुर नरोत्तम यादव के बेटे महेश यादव का विवाह दो वर्ष पूर्व पूजा से हुआ था. पूजा यह पहली बार गर्भवती हुई थी. उसकी प्रसुति 18 अगस्त को बोंडे हॉस्पिटल में हुई थी. उसे जुडवां बच्चे हुए थे. बच्चों के जन्म के बाद पूजा को पिलिया हो गया था. इस कारण उसे पीडीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां रविवार 14 अगस्त को अपरान्ह 5 बजे उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. राजापेठ पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





