श्वेतांबर बडा मंदिर में भगवान के सपनों की बोलियां
उत्साहपूर्ण वातावरण में सभी का सहभाग

* पर्युषण पर्व उपलक्ष्य आयोजन
अमरावती/ दि. 25- जैन समाज के पर्युषण पर्व उपलक्ष्य रविवार को भगवान महावीर के 14 सपनों की बोलियां लगाई गई. जिसमें श्रावक-श्राविकाओं ने उत्साह से भाग लिया.
पहला सपना गजराज का लाभ प्रफुल्ल जवाहरलाल बुच्चा परिवार को मिला. 12 वां स्वप्न इशांत सुरेश कोचर को दिव्य विमान का स्वप्न लाभ मिला. 14 वां स्वप्न के लाभार्थी मन्नालाल मनीष जी संकलेचा परिवार रहे. 13 वां स्वप्न रत्नों का ढेर सुगनचंद तेजराज चोपडा परिवार को प्राप्त हुआ. 10 वां स्वप्न का लाभ मिलापचंद बैद परिवार को प्राप्त हुआ. आठवां स्वप्न श्री ध्वजा का लाभ जसवंत राज लुनिया परिवार को, सातवां स्वप्न सूर्य का लाभ प्रफुल्ल स्वरूपचंद सावला परिवार को, छठवा स्वप्न चंद्रमा का लाभ पारसमलजी चोरडिया परिवार को, पांचवां स्वप्न श्री पुष्पमाला का लाभ देवराज गोलचंद जी सुगनचंद जी बोथरा परिवार को प्राप्त हुआ.
सर्वश्री सुकनचंद बोथरा, नेमीचंद बुच्चा, अनिल सुराना, भरत खंजाची, विजय बोथरा, विजय बुच्चा, कीर्ति बाफना, नवीन चोरडिया, कोमल बोथरा, राजेश अंकित लुनिया, अजय बुच्चा, सिध्दार्थ बोथरा, श्रेणीक बोथरा, राजेश बुच्चा, विजय खजांची, विनोद सामरा, राजेश जैन, रोहित जैन, मोहित जैन, राजेंद्र बुच्चा, प्रमोद बोथरा, प्रवीण चोरडिया, रमेश साबद्रा, सुरेश साबद्रा, अमृत मुथा, संजय मुणोत, प्रकाश जैन, प्रवीण कोचर, शीतल कोठारी, मनीष बुच्चा, रजनीश कोठारी आदि सहित बडी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उत्साह से उपस्थित रहे.
लक्ष्मी जी की सामूहिक बोली हुई जिसमें लकी ड्रॉ से दो भाग्यशाली प्रफुल्ल सूरजमल बोथरा और अनिल कुमार सुराणा लाभार्थी रहे. भगवान महावीर के पालना की बोली का लाभ श्री गिरिराज संघ को मिला. स्वर्ण कलश का लाभ भरत प्रकाश विजय राज खजांची परिवार को मिला.





