लाखपुरी टाकली पूर्णा नदी पर पुल की मजबूती देखें
गणेश और दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए होती है भीड

दर्यापुर/ दि. 25- तीर्थक्षेत्र लाखपुरी के पूर्णा नदी पर बने लगभग 60 साल पुराने बांध की मजबूती जांचे जाने की मांग श्री लक्षेक्ष्वर संस्थान के अध्यक्ष राजू दहापुते ने की है. उन्होंने बताया कि मूर्तिजापुर- दर्यापुर मार्ग पर बना यह पुल विसर्जन के दौरान उपयोगी पडता है. हजारों श्रध्दालु गणेश और दुर्गा विसर्जन के लिए पुल का उपयोग करते हैं. कई बार पुल पर क्रेन भी लायी जाती है.
दहापुते ने कहा कि पूर्णा नदी का पात्र गहरा हो गया है. बारिश के दिनों में पानी का प्रवाह खूब है. बच्चे और बडे सहित महिला व पुरूष काफी प्रमाण में यहां आते हैं. ऐसे में दोनों तहसीलों के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से ध्यान देने की मांग उन्होंने की.





