रुग्णमित्र रूपेश नगरनाईक का जन्मदिन अभिनंदन पेंढारी मित्र मंडल ने मनाया

अमरावती /दि. 26 – अभिनंदन पेंढारी मित्र मंडल की ओर से रुग्णमित्र, चिकित्सीय प्रतिनिधि तथा मित्र मंडल के सक्रिय युवा सदस्य रूपेश नवलजी नगरनाईक का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में रूपेश नगरनाईक का अभिनंदन पेंढारी एवं उपस्थित अतिथियों ने शाल, श्रीफल, मोतियों की माला, पुष्पगुच्छ एवं मानपत्र भेंट कर भावपूर्ण सत्कार किया.
अभिनंदन पेंढारी ने अपने प्रारंभिक भाषण में कहा कि रूपेश नगरनाईक चिकित्सीय प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत रहते हुए समाजसेवा में विशेष रुचि रखते हैं. विशेषकर वे ग़रीब एवं ज़रूरतमंद रोगियों की सेवा करने, उन्हें दवाखाने में दाखिल कराने, विभिन्न प्रकार की जांच करवाने, औषधियां उपलब्ध कराने तथा उपचार हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त करवाने का कार्य तन, मन और धन से करते हैं. आज इस सेवाभावी व्यक्तित्व को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवक बालासाहेब सोमलवार, दीपक हुंडीकर, अजय कोलपकर, विजय बर्वे, प्रो. राधेश्याम यादव, शीतल सिघवी, सुरेश धावड़े, राजेंद्र पेलागडे, हरीश प्रधान, महेंद्र देशमुख ने अपने वक्तव्यों में कहा कि रोगी सेवा ही ईश्वर सेवा है, इस विचार को आत्मसात कर कार्य करने वाले रुग्णमित्र रूपेश नगरनाईक की सामाजिक सेवाओं का गौरव करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं अर्पित करते हैं. रूपेश नगरनाईक ने सत्कार के उत्तर में कहा कि मित्र मंडल द्वारा किए गए सम्मान हेतु आभार व्यक्त करते हुए ग़रीब रोगियों की सहायता के लिए किए जा रहे विविध उपक्रमों की जानकारी दी तथा इस कार्य में सभी से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की.कार्यक्रम का संचालन अभिनंदन पेंढारी ने तथा आभार प्रदर्शन शीतल सिघवी ने किया.





