धामणगांव विधानसभा युकां अध्यक्ष संदीप शेंडे गिरफ्तार

युवा महिला कबड्डी खिलाडी का आत्महत्या प्रकरण

चांदूर रेलवे/दि. 26 – भविष्य बनाने का प्रलोभन देकर अपने साथ संबंध रखने के लिए लगातार मानसिक रूप से परेशान कर खिलाडी युवती के भावी पति को उलटी-सिधी जानकारी और धमकी दी. इस कारण युवती का रिश्ता टूट गया. इस बात से हताश होकर युवा कबड्डी खिलाडी छकुली सुरेश पीटेकर (19) ने 31 जुलाई को नागपुर जिले के सालई दाभा गांव स्थित अपने घर में जहर गटककर खुदकुशी कर ली. नागपुर पुलिस ने चांदूर रेलवे निवासी युवक कांग्रेस के धामणगांव विधानसभा अध्यक्ष संदीप प्रभू शेंडे पर बीएनएस की धारा 108, 351 (2) के तहत मामला दर्ज कर उसे तिवसा से गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक खिलाडी युवती की बहन मोनिका विजय चव्हाण द्बारा दी गई शिकायत के मुताबिक उसकी छोटी बहन छकुली कबड्डी खिलाडी थी और राष्ट्रीय स्तर तक वह खेलती रही. डेढ वर्ष पूर्व छकुली कबड्डी खेल निमित्त चांदूर रेलवे गई तब उसकी पहचान संदीप शेंडे से हुई. कबड्डी कोच रहने से छकुली को भविष्य बनाकर देने और उसे किसी बडे स्थल पर ले जाने का उसने प्रलोभन दिया. यह जानकारी छकुली ने घर के सभी सदस्योें को समय- समय पर दी. छकुली को पुलिस ऑफीसर बनाउंगा, लेकिन इसके लिए छकुली को साथ में रहना होगा, ऐसा भी संदीप शेंडे कहता था. यह बात भी छकुली ने अपने परिजनों को बताई थी. डेढ वर्ष में अनेक स्थानों पर संदीप शेंडे द्बारा बनाई गई टीम के साथ छकुली ने भाग लेकर स्पर्धाएं खेली थी. छकुली का भविष्य अच्छा होने के इरादे से शेंडे के कहने पर परिजनों ने चांदूर रेलवे में किराए का कमरा लेकर दिया था. इस कारण वह चांदूर रेलवे में ही रहती थी. अप्रैल 2025 में छकुली सालाई धाबा में माता-पिता के यहां पहुंची और वहीं रहने लगी. गांव लौटने के बाद वह किसी से बातचीत नहीं करती थी. इस कारण उसकी बडी बहन मोनिका ने उसे विश्वास में लेकर पूछताछ की तब छकुली ने अपनी बडी बहन को सारी बात बताई. संदीप शेंडे उस पर शारीरिक संबंध रखने अन्यथा कबड्डी का भविष्य बरबाद करने की धमकी दे रहा था. इंकार करने पर वह उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा था, ऐसा छकुली के कहे मुताबिक मोनिका ने दर्ज की शिकायत में आरोप किया है. शिकायत में यह भी कहा है कि छकुली के शैक्षिणक व कबड्डी के सभी कागजपत्र संदीप शेंडे के पास है. वह भविष्य खराब करेगा ऐसी धमकी वह देता था. साथ ही लगातार फोन से संपर्क कर दबाव डालता था, ऐसा आरोप भी छकुली की बहन ने अपनी शिकायत में किया है. 30 जुलाई को छकुली का रिश्ता यवतमाल जिले के मोहदा ग्राम के युवक से तय हो गया था. 31 जुलाई को संदीप शेंडे ने छकुली के भावी पति से फोन कर उसे गलत जानकारी दी. उसी दिन सुबह 11 से 11.15 बजे के दौरान छकुली ने जहर गटक लिया. उसे एम्स में भर्ती किया गया, जहां शाम को 6.15 बजे के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. संदीप शेंडे की मानसिक परेशानी के कारण छकुली ने आत्महत्या की. ऐसा मोनीका चव्हाण ने अपनी शिकायत में कहा है. इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर संदीप शेंडे को गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button