अमरावती विभाग में 6416 मंडलों में विराजेंगे ‘विघ्नहर्ता’

1549 गांवों में एक गांव एक गणपति की स्थापना होगी

* अमरावती शहर में 499 और ग्रामीण क्षेत्र में 1353 गणेश मंडलों में होगी ‘श्री’ की स्थापना
अमरावती/दि. 26 – किसी भी काम की शुरूआत करने से पहले पूरी श्रध्दा से पूजे जाने वाले विघ्नहर्ता श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना बुधवार 27 अगस्त को होगी. जिससे गणपति बाप्पा के स्वागत की तैयारियों में नागरिकों के साथ प्रशासन जुट गया है. अमरावती संभाग में इस वर्ष कुल 6416 गणेशोत्सव मंडलों में मूर्ति स्थापना होगी. जबकि संभाग के पांचों जिलों के 1549 गांवों में एक गावं एक गणपति की आदर्श संकल्पना साकार की जाएगी. इनमें से अकेले यवतमाल जिले के सर्वाधिक 1993 गणेश मंडलों में मूर्ति स्थापित होंगी, जबकि अमरावती जिले में 1353, अकोला में 1335, बुलढाणा में 1026 और वाशिम जिले में 709 गणेश मंडलों में श्री की स्थापना की जाएगी.
27 अगस्त से 6 सितंबर तक चलने वाले गणेशोत्सव के लिए अमरावती विशेष पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय द्बारा कडे प्रबंध किए गए है. जिसमें संभाग के पांचों जिलों में 10 हजार पुलिस कर्मियों के साथ 11 एसआरपीएफ कंपनी, 5 हजार होमगार्ड बंदोबस्त में तैनात रहेंगे.
* एक गांव एक गणपति 384 गांवों में
अमरावती जिले में 1852 मंडलों में गणेशजी की मूर्ति की स्थापना होगी. जिसमें शहरी भाग में 499 और ग्रामीण में 1353 गणेश मंडलों में श्री की स्थापना होगी. जिले के 384 गांवों में एक गांव एक गणपति की स्थापना होगी, जिसमें शहर में 37 और ग्रामीण भाग में 347 मंडलों का समावेश है. शहर में 499 गणेश मंडलों में से राजापेठ में 67, खोलापुरी गेट में 59, गाडगे नगर 97, वलगांव 47, भातकुली 21, नागपुरी गेट 14, कोतवाली 26, बडनेरा 65, फ्रेजरपुरा 63 और नांदगांव पेठ में 60 मंडलों में गणेशजी विराजेेंगे. ग्रामीण भाग में 1353 गणेश मंडलों में से अचलपुर 50, चांदुर बाजार 84, परतवाडा 47, धारणी 29, चिखलदरा 49, मोर्शी 83, वरूड 20, दर्यापुर 48, अंजनगांव सुर्जी 117, चांदूर रेलवे 30, दत्तापुर 21, तिवसा 47, नांदगांव खंडेश्वर में 43 मुर्ति स्थापित की जाएंगी. पुलिस इसे लेकर तैयारियों में जुटी हुई है.

Back to top button