माहेश्वरी आधार समिति द्बारा दो लाख सहायता राशि वितरित

अमरावती/ दि. 26 – माहेश्वरी समाज के अत्यल्प आयवाले जरूरतमंद परिवार, वृध्दजन विधवा माता बहने, विकलांग रोगियों के सहायतार्थ स्व. घनश्याम दास कासट द्बारा 2013 में स्थापित माहेश्वरी आधार समिति विगत 12 वर्षो से समाज के करीब 70 से 80 परिवारों में हर वर्ष 9 से 10 लाख सहायता राशि विविध माध्यम से वितरित करती है.
स्व. घनश्यामदास कासट के माता की स्मृति में स्थापित हीराका सेवा (हीरालाल रामजीवनी कासट ) ट्रस्ट द्बारा हीराका पेंशन वृध्दजनों के हर वर्ष 10 हजार रूपए की इस वर्ष की प्रथम किस्त 3000 रू के चेक का वितरण और अन्य परिवारों को 3-3 हजार रूपए की सहायता राशि के चेक 70 परिवारों को प्रदान किए गये. संस्थाध्यक्ष राजेश कासट, ओम प्रकाश नावंदर, श्री प्रकाश लढ्ढा के मार्गर्द्शन में बंकटलाल राठी द्बारा धनादेश दिए गये. जिसमें संजय जाजू, मनीष कासट का सहयोग रहा. एड. आशीष राठी ने अपने कार्यालय उपलब्ध करवाए. बुलढाणा अर्बन बैंक से चेक से भुगतान की व्यवस्था भी की गई. अन्य जरूरतमंद समाज बंधु राजेश कासट या बंकटलाल राठी से संपर्क कर सकते हैं. उनका नंबर 9420075794 हैं.





