45 जगहों से कमजोर व जर्जर हो चुका राजकमल-रेलवे स्टेशन उडानपुल

थर्ड पार्टी के स्ट्रक्चरल ऑडीट की रिपोर्ट से सामने आई जानकारी

अमरावती/दि.26- कांक्रीट स्लैब में दरारे आने के साथ ही स्टील गर्डर में लग चुकी है जंग.
– स्टील ग्रीडर बॉटम प्लेंज व जॉइंट में जंग लगने के चलते पडी दरारे.
– उडानपुल के पथरिली दीवार पर पडी सीधी दरार. दीवार का कुछ हिस्सा भी ढहा.
– स्टील कांक्रीट इंटरफेन्स में पानी का रिसाव होने के चलते जंग लगकर आई दरारे.
– रेलवे उडानपुल के स्लैब से होता सीमेंट कांक्रीट व लोहे के हिस्सों का क्षरण.
– उडानपुल के लोहे से बने जॉइंट कनेक्शन में जंग लगने से पडी दरारे.
– नुकसानग्रस्त व कमजोर हो चुका स्लैब वाला हिस्सा.
– स्टील व कांक्रीट जंक्शन वाले हिस्से में पडी बडी दरार. लोहे में जंग लगने व दरार में पानी घुसने से कमजोर हुआ हिस्सा.
– रेलवे उडानपुल के दरार वाले हिस्सो में पानी रिसने के चलते उपर से लेकर नीचे तक बने निशान और लोहे वाले हिस्से में जंग लगकर दीवार में पडी दरारे.
– खुली आंखों से दिखाई देनेवाला स्लैब का कमजोर हिस्सा.
– स्टील ग्रीडर के उपर स्लैब वाले हिस्से में पडी दरारे.
– स्टील कांक्रीट इंटरफेस पर पानी के रिसाव की वजह से पडी दरारे व लोहे में लगी जंग.
– स्टील कांक्रीट जोड वाले हिस्से की कमजोरी को दिखाता छायाचित्र.
– सीमेंट से बन स्लैब तथा पथरिली दीवार को आपस में लोहे के गर्डर से जोडनेवाले हिस्से में पडी दरारे तथा जल रिसाव के निशान.
– एनडीटी का काम जारी रहने का दृश्य. (फोटो क्रमांक 15 से 20 तक).
– यूपीवी का काम जारी रहने का दृश्य (फोटो क्रमांक 21 से 23)

Back to top button