मर्च्यूरी टी पॉइंट का रास्ता खोला जाए
शहर भाजपा ने आंदोलन कर उठाई मांग

* अस्तव्यस्त यातायात व्यवस्था पर जताया रोष
* ट्रैफिक को सुचारु व व्यवस्थित करने की बात कही
अमरावती/दि.26 – अमरावती शहर पुलिस द्वारा सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग अनुशंसा पर विगत 24 व 25 अगस्त की दरम्यानी रात राजकमल से रेलवे स्टेशन की ओर आनेवाले रेलवे उडानपुल को सभी तरह के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए जाने के बाद शहर में अस्तव्यस्त हो चुकी यातायात व्यवस्था के साथ ही शहरवासियों को हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के नेतृत्व में भाजपा के शहर पदाधिकारियों द्वारा आज स्थानीय मर्च्यूरी टी पॉइंट पर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया. इस समय भाजपा के शहर पदाधिकारियों ने मालवीय चौक से इर्विन चौक की ओर आनेवाले मार्ग पर वाहनों की अच्छी-खासी भीड रहने और इसमें से अधिकांश वाहनों को रेलवे स्टेशन की ओर जाना रहने के चलते वाहन चालकों की सुविधा के लिहाज से मर्च्यूरी टी पॉइंट पर रोड डिवायडर को हटाकर वहां से रास्ता खुला करने की बात कही.
इस समय शहर भाजपा के पदाधिकारियों का कहना रहा कि, अमरावती शहर पुलिस ने ऐन पर्व एवं त्यौहारों के समय रेलवे उडानपुल को बंद करने का निर्णय लेकर आम शहरवासियों को काफी मुश्किलों में डाल दिया है. साथ ही रेलवे उडानपुल को बंद करने का निर्णय लेते समय यातायात व्यवस्था को अबाध व सुचारु रखने के बारे में कोई नियोजन नहीं किया गया, बल्कि राजकमल से जयस्तंभ चौक व मालवीय चौक होते हुए इर्विन चौक की ओर जानेवाले रास्ते का वैकल्पिक व पर्यायी मार्ग बताकर पुलिस द्वारा अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गई. साथ ही जब राजकमल चौक से श्याम चौक, जयस्तंभ चौक व मालवीय चौक होते हुए इर्विन की ओर जानेवाले रास्ते पर वाहनों की तौबा भीडभाड हुई, साथ ही साथ सरोज चौक, चित्रा चौक, वसंत चौक व दीपक चौक की ओर से आने-जाने वाले रास्तों पर भी ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बनी. तब भी इन सभी चौक-चौराहों व रास्तों पर आवाजाही की स्थिति को सुचारु रखने हेतु शहर पुलिस द्वारा कोई व्यापक इंतजाम नहीं किए गए थे. जिसके चलते कल पूरा दिन अमरावतीवासियों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडा. ऐसे में अब बेहद जरुरी हो चला है कि, मौजूद त्यौहारिक सीजन को ध्यान में रखते हुए अमरावती शहर पुलिस द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु व सुव्यवस्थित रखने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाए. क्योंकि अब जब तक नए रेलवे ओवरब्रिज का काम पूरा नहीं होता, तब तक मौजूदा रेलवे उडानपुल से वाहनों की आवाजाही संभव नहीं होगी. साथ ही नए रेलवे उडानपुल के निर्माण में कम से कम दो से तीन साल का समय भी लगेगा. ऐसे में इतने लंबे समय तक अमरावतीवासियों को भगवान भरोसे नहीं छोडा जा सकता. अत: बेहद जरुरी है कि, शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु व सुव्यवस्थित रखने हेतु अभी से ही तमाम आवश्यक कदम उठाए जाए.
शहर भाजपा द्वारा आज किए गए धरना प्रदर्शन में भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, शहर महासचिव बादल कुलकर्णी, ललित समदुरकर व राधा कुरील, महिला शहराध्यक्ष सुधा तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्की शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे, प्रफुल बोके, सचिन नाईक, छोटू वानखडे, संतोष कावरे, भारती गुहे, किसान मोर्चा अध्यक्ष मिलिंद बांबल सहित शैलेंद्र मिश्रा, संजय आठवले, प्रवीण वैश्य, मनोज काले, अमृत यादव, शैलेंद्र मेघवानी, सुधीर थोरात, तुषार वानखडे, भारत चिखलकर आदि सहित शहर भाजपा के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.





