महंगाई का मार झेल रहा फूल बाजार
त्यौहार निमित्त हुई मूल्य वृध्दि का ग्राहकों पर असर

अमरावती /दि. 27 -गणेश चतुर्थी के लिए फूलों का बाज़ार सज गया है. पीले-पर्पल रंग के शेवंती, डच-देशी गुलाब, ऑर्किड और गेंदे के फूल खूब खिले हैं. हर साल की तरह इस साल भी फूलों की कीमत में इज़ाफ़ा हुआ है. फिर भी, अमरावती के लोग फूल खरीदने के लिए अनेक अस्थायी दूकानों पर जाते दिखाई दिए.
गणेशोत्सव के अवसर पर सजावट के लिए ऑर्किड और जरबेरा की खास मांग है. गणेश चतुर्थी के कारण फूलों के दाम ज़्यादा हैं. अहमदनगर, हैदराबाद और बेंगलुरु से शेवंती आ गई है. गेंदा, नवरंग और डच स्थानीय क्षेत्र से गुलाब के फूल आ रहे हैं. हमारे यहां गेंदे की अच्छी खेती होती है. इसलिए ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी के गेंदे और नवरंग कम दामों पर उपलब्ध हैं. थाईलैंड से ऑर्किड आ रहे हैं. ग्राहक सजावट के लिए ऑर्किड और जरबेरा खरीदना चाह रहे हैं. इस साल गणेशोत्सव पर निशिगंधा और सूरजमुखी की खूब बिक्री हो रही है. फूल विक्रेता ने बताया कि इन दोनों फूलों की मांग ज़्यादा है. फूलों की आवक कम होने के कारण कीमतों में तेज़ी आई है. विक्रेताओं ने बताया कि फूलों की बढ़ती मांग के कारण कीमतों में पहले से ही उतार-चढ़ाव चल रहा है. विक्रेताओं के अनुसार, महालक्ष्मी पूजा की पृष्ठभूमि में कीमतों में और वृद्धि होने की संभावना है. फूलों की कीमतों में वृद्धि ने मालाओं की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है. गेंदे की माला जो पहले 30 से 40 रुपये में मिलती थी, अब 60 से 70 रुपये में बिक रही है. आर्किड, जरबेरा और गुलाब से बनी आकर्षक मालाएं 100 से 250 रुपये में बिक रही हैं. हालांकि इससे ग्राहकों की जेब पर असर पड़ रहा है. लेेकिन लोग त्यौहार मनाने के लिए माला खरीदने में संकोच नहीं करते.
* ये कीमतें प्रति किलो हैं
गुलाब: 150 से 250 रुपये
डच गुलाब : 300 रुपये
शेवंती: 150 से 250 रुपये
निशिगंधा: 200 रुपये
गेंदा: 70 से 90 रुपये
पीली शेवंती: 150 से 250 रुपये
पर्पल शेवंती : 150 से 250 रुपये
नवरंग: 120 से 160 रुपये
ऑर्किड: 1,300 रुपये





