जिले में भातकुली और नारगावंडी सौर प्रकल्प का कार्यान्वित
मुख्यमंत्री सौर कृषि पैनल योजना के तहत

* इस प्रकल्प से 3350 किसानों को दिन में मिलेगी बिजली
अमरावती /दि. 27– मुख्यमंत्री सौर कृषि चैनल योजना के तहत अमरावती ग्रामीण प्रभाग में दो विकेन्द्रीकृत सौर परियोजनाएं, नरगावंडी (5 मेगावाट) और भातकुली (4 मेगावाट), जिले में चालू की गई हैं, जिससे क्षेत्र के 3,350 किसानों को दिन के दौरान बिजली उपलब्ध हो रही है, जिससे किसानों में खुशी का माहौल है.
किसानों को दिन में और टिकाऊ बिजली उपलब्ध कराने के लिए, मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत राज्य में 16 हज़ार मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. इसमें से 328 मेगावाट बिजली का उत्पादन ज़िले के 90 सब-स्टेशनों के लिए विकेन्द्रीकृत सौर परियोजनाएं स्थापित करके किया जा रहा है.नारगावंडी में स्थापित सौर परियोजना की क्षमता 5 मेगावाट है और इसे 25 एकड़ सरकारी भूमि पर बनाया गया है. विकासकर्ता मेसर्स पुरुषोत्तम प्रोफाइल्स द्वारा निर्मित इस सौर परियोजना से 2300 किसानों को लाभ होगा, जिन्हें 33 केवी नारगावंडी सबस्टेशन के अंतर्गत दिन के समय बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इसी प्रकार, 4 मेगावाट क्षमता वाली भातकुली सौर परियोजना 20 एकड़ सरकारी भूमि पर बनाई गई है और इस परियोजना से क्षेत्र के 1050 किसानों को दिन के समय बिजली मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है और इस परियोजना का निर्माण विकासकर्ता मेसर्स रविंद्र एनर्जी द्वारा किया गया है.
इससे पहले, जिले में 20 मेगावाट क्षमता की 3 सौर ऊर्जा परियोजनाएं शुरू की जा चुकी हैं, जिनके नाम हैं उसलगव्हान (3 मेगावाट), मंगरुल दस्तगीर (3 मेगावाट), माहुली जहांगीर (5 मेगावाट), मेगावाट. इसके साथ ही, अब जिले में कुल 20 मेगावाट क्षमता की 5 सौर परियोजनाएं चालू हो गई हैं और 8550 किसानों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है. इस अवसर पर मुख्य अभियंता अशोक सालुंके, कार्यकारी अभियंता प्रफुल्ल उपस्थित थे.





