सडक हादसे में युवक की मौत

अमरावती /दि.27 – दर्यापुर तहसील अंतर्गत रामतीर्थ गांव के निकट एक अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मार दिए जाने के चलते अमन राजेंद्र सावरकर (18, आशादीप कॉलोनी, साईनगर, दर्यापुर) नामक दुपहिया सवार युवक की मौत हो गई. अमन अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-27/डीवाय-6907 पर सवार होकर पोले के कर वाले दिन अकोला से दर्यापुर स्थित अपने घर की ओर आने निकला था. परंतु रास्ते में रामतीर्थ गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी दुपहिया को जोरदार टक्कर मारी. जिससे अमन के सिर पर काफी गंभीर चोट लगी. पश्चात अमन को इलाज के लिए अकोला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.





