गहनों की लालच में की गई थी ‘उस’ महिला की हत्या

धारणी /दि.27 – धारणी शहर में मीना बाजार देखने हेतु पहुंची एक महिला के पास रहनेवाले गहनों की लालच में एक व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी. वहीं इससे पहले 20 अगस्त को उक्त महिला के लापता हो जाने की शिकायत धारणी पुलिस में दर्ज कराई गई थी. जिसके दूसरे ही दिन उसका शव उसके घर के पास ही मिला. पश्चात मिली शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए धारणी पुलिस ने गजानन उर्फ गोलू रामसिंह ठाकरे (35, धारणी) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया. मृतक महिला का नाम इंद्रलता मोहन जाधव (36, प्रितमपुर, जि. धार, मप्र) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक मूलत: धारणी के वार्ड क्रमांक 6 में रहनेवाली इंद्रलता जाधव का विवाह कई वर्ष पहले मध्यप्रदेश के धार जिला अंतर्गत प्रितमपुर में हुआ था और वह विगत 15 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाने धारणी निवासी अपने भाई राकेश कास्देकर (40) के घर आई थी. पश्चात 21 अगस्त की सुबह वह अपने भाई के पडोस में रहनेवाले फुलचंद यादव के घर के पीछे खाट पर मृत पडी मिली. उसके गाल पर मारपीट के निशान भी पाए गए थे. जिसे लेकर पैदा हुए संदेह को आधार मानते हुए धारणी पुलिस ने जांच करनी शुरु की थी. इसी दौरान राकेश की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि, उसकी ननद इंद्रलता जाधव विगत 20 अगस्त को धारणी में ही रहनेवाले गजानन ठाकरे के साथ मीना बाजार देखने के लिए गई थी. जिसके बाद से ही वह लापता थी. ऐसे में पुलिस ने गजानन ठाकरे को संदेह के आधार पर हिरासत में लेते हुए पूछताछ की, तो पता चला कि, मीना बाजार में घूमते समय गजानन ठाकरे के मन में इंद्रलता जाधव के शरीर पर रहनेवाले गहनों को देखकर लालच पैदा हुआ. जिसके बाद उसने गहने लूटने के इरादे से इंद्रलता जाधव को मौत के घाट उतार दिया और फिर उसके शव को फुलचंद यादव के घर के पीछे खाट पर डालकर उसके गहने लूटते हुए भाग गया. ऐसे में धारणी पुलिस ने गजानन जाधव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.

Back to top button