कन्नड अभिनेता जमा कराए 3 करोड: कोर्ट

मुंबई /दि. 27 – बॉम्बे हाईकोर्ट ने 9 करोड रुपए की धोखाधडी के मामले में कन्नड अभिनेता ध्रुव सरजा को 3 करोड रुपए जमा करने का आदेश दिया है. उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की याचिका पर यह आदेश दिया है. फिल्म निर्माता राघवेंद्र हेगडे ने अभिनेता सरजा पर 9 करोड रुपए से अधिक की धोखाधडी का आरोप लगाया है. हाईकोर्ट की पीठ के समक्ष अभिनेता ध्रुव सरजा की याचिका पर सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता के वरिष्ठ वकील एमएस श्यामसुंदर सेनी ने कहा कि हम स्वीकार करते है कि फिल्म के लिए 3 करोड रुपए की राशि प्राप्त हुई थी. एक कलाकार होने के नाते मेरे मुवक्किल ने सहयोग करने के लिए सहमति व्यक्त की है. इस मामले में 15 जुलाई 2025 को हेगडे ने अंबोली पुलिस स्टेशन में धोखाधडी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया था कि सरजा ने उनके कॉल या संदेशों का जवाब देना बंद कर दिया है.
हाईकोर्ट की पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से पूछा कि क्या सरजा 3 करोड रुपए की हस्ताक्षर राशि हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में जमा करेंगे. इस पर वकील ने पीठ की राय से सहमति जताते हुए कार्रवाई नहीं करने की अंतरिम राहत देने का आग्रह किया. पीठ ने इसे अस्वीकार करते हुए कहा कि आप पहले राशि जमा करके अपनी ईमानदारी साबित करें. उसके बाद हम आपकी प्रार्थनाओं पर विचार करेंगे. मामले की सुनवाई अगले सप्ताह रखी गई है.





