सेवाभावी उपक्रमो से मनेगा बबलू देशमुख का जन्मदिन
29 अगस्त को अभिष्ट चिंतन व नागरी सत्कार

अचलपुर /दि.27 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष अनिरूद्ध उर्फ बबलू देशमुख का जन्मदिन सेवाभावी उपक्रमों का आयोजन कर मनाया जाएगा. जिसमें उनके समर्थको व कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक तैयारीया कि जा रही है.
29 अगस्त शुक्रवार की सुबह 11 बजे अचलपुर शहर व ग्रामीण कांग्रेस कमेटि की ओर से कृषि उपज मंडी परिसर में अभिष्ट चिंतन व नागरी सत्कार समारोह का आयोजन किया गया है. इस सत्कार समारोह की अध्यक्षता जिले के सांसद बलवंत वानखडे करेंगे. उसके पूर्व सुबह 9 बजे उपजिला अस्पताल में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. साथ ही अस्पताल में मरीजो को फलो का वितरण भी किया जाएगा. और पैाधा रोपण व समाज उपयोगी उपक्रमों का आयोजन कर बबलू देशमुख को शुभकामनाएं दी जाएगी. अचलपुर तहसील के लोकप्रीय नेता बबलू देशमुख का जन्मदिन हर साल साधगी के साथ मनाया जाता है. जिसमे किसी भी प्रकार का तामझाम व दिखावा नही किया जाता सिर्फ समाज उपायोगी उपक्रमोें का आयोजन कर ही उनका जन्मदिन मनाया जाता है. इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन शहर व ग्रामीण कांग्रेस कमेटि के ओर से किया गया है.





