‘पीछम धरासु म्हारा पीरजी पधारिया…’
पंचमुखी हनुमान मंदिर में भव्य जम्मा जागरण

* विवेक गुप्ता और आकाश गुप्ता द्बारा प्रस्तुति
* भादवां सुदी एकम पर सुंदर, भक्तिमय आयोजन
अमरावती / दि. 27 -भगवान श्री रामदेव बाबा कलयुग के देवता और परचाधारी देव माने जाते हैं. करोडों भाविक उन्हें मानते और पूजते हैं. भादवां सुदी बीज को बाबा का अवतरण होने के कारण इस उपलक्ष्य नगर और जिले में विशेष भक्ति भाव भादवां मेला अंतर्गत चल रहा है. इसी कडी में बाबा की प्रेरक जीवनी को जम्मा जागरण के माध्यम से जस गायक चावं से प्रस्तुत करते हैं, ऐसा ही आयोजन रविवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर में किया गया. विवेक गुप्ता पार्थ और आकाश गुप्ता सार्थ ने संगीतकारों की टीम से तालमेल रख जम्मा जागरण की अनूठी, मधुर प्रस्तुति दी. सैकडों भाविक बाबा रामदेव की भक्ति में तल्लीन हो गये. झूमने , थिरकने लगे. पार्थ और सार्थ बंधुओं का आपसी तालमेल भी उपस्थितों को रिझा गया.
55 वर्षो से अनवरत
रामाधनी गुप्ता परिवार गत 55 वर्षो से भादवा सुदी बीज पर जम्मा जागरण आयोजित करता आ रहा है. इसी कडी में रविवार के आयोजन में विवेक और आकाश गुप्ता ने बाबा के जन्मोत्सव, घोडलिया पर्चा, भैरव राक्षस का वध, बोयता सेठ का परचा, हरजी भाटी का परचा और ब्यावला की सुंदर मधुर संगीतमय प्रस्तुति दी. बाबा के सुंदर भजनों ‘रामाधनिया… आओ बाबा आओ पधारो म्हारे आंगनिया…., ’ ‘पीछम धरासु म्हारा पीरजी पधारिया…’ और अन्य भजनों से समां बांधा. सभी को बाबा की भक्ति में सराबोर कर दिया. आज मेरे राम की शादी है…. ने बाल गोपाल वरिष्ठ सभी थिरक उठे थे. अक्षिता पांडे, वैष्णवी सातपुते, वैदेही सातपुते ने श्याम भजन की प्रस्तुति दी.
* इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम का आयोजन सुरेशचंद्र गुप्ता ने किया. भोजन प्रसादी का भी आयोजन रहा. सर्वश्री रमेश साहू, विशाल सातपुते, मनोज शर्मा, नीतेश भट्टड, सुनील राठी, उज्जवल बजाज, निर्मल बजाज, विजय पांडे, राकेश साहू, यश बिजोरे, माही साहू, अभिषेक साहू, संकेत बसेरिया, श्री रामदेव बाबा उत्सव समिति, समर्पण परिवार, राम बाग सुंदरकांड मंडल, आयुष साहू अंकल पान, अजय पटेरिया, एड. गोपाल बजाज, ताराचंद जोशी, रूपेश सम्राट, दीपक सम्राट, अनिल साहू, मंटू लाल साहू, राजेश साहू, राजकुमार साहू, राधेश्याम राठी, रोहित गुप्ता, राजेश छांगानी, व्यास जी, कमलेश बिजोरे, अमोल बिजोरे, ज्योति साहू, आरती गुप्ता, शोभा साहू, निर्मला साहू, गुड्डी सातपुते, सोनम जाजू, प्रिया भट्टड, रोशनी साहू, कंचन साहू, पिंकी साहू, स्वीटी साहू, नीलम साहू, सचिन साहू उपस्थित थे.





