महेंद्र भूतडा के यहां विराजे विघ्नहर्ता

अमरावती – रक्तदान समिति के अध्यक्ष और विदर्भ में रक्तदान का पर्यायी नाम महेंद्र भीकमचंदजी भूतडा के निवास ‘बी-पॉजिटिव’ में श्रद्धापूर्वक गणपति बाप्पा की स्थापना करते महेंद्र भूतडा, सरला भूतडा, मनोहर भूतडा, सुचिता भूतडा, यश भूतडा, आयुष भूतडा.





