सोयाबीन तेल चोरी मामले में 5 आरोपी धरे गए
21 पीपे सोयाबीन तेल की खेप भी जब्त

* नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में हुई थी चोरी
* फ्रेजरपुरा पुलिस ने पकडे आरोपी
अमरावती/दि.27 – नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र से 24 पीपे सोयाबीन तेल की खेप को चुरा लिए जाने संबंधी मामले में आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने महादेव खोरी परिसर में रहनेवाले अक्षय वानखडे नामक युवक के घर से चोरी के माल में से 21 पीपे सोयाबीन तेल की खेप को जब्त किया. साथ ही अक्षय वानखडे सहित चोरी की वारदात को अंजाम देनेवाले सक्षम प्रकाश सोलंके (19, महादेव खोरी), नीरज प्रवीण नेवारे (समाधान नगर), श्रवण राजेश बनारसे (19) व मयूर उर्फ एमडी अनिल डोंगरे (19, दोनों महादेव खोरी निवासी) को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपना अपराध कबूल किए जाते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने सभी आरोपियों को जब्त माल सहित नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले आगे की जांच व कार्रवाई हेतु सुपूर्द किया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर के मार्गदर्शन एवं फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रोशन शिरसाठ व पुलिस निरीक्षक नीलेश गावंडे के नेतृत्व में पीएसआई राहुल महाजन, एएसआई योगेश श्रीवास, पोहेकां सुभाष पाटिल, नापोकां शशीकांत गवई, सूरज यादव व हरीश चौधरी, पोकां सागर चव्हाण, जावेद पटेल, जयेश परीवाले, प्रशांत वानखडे, रोशन वर्हाडे, चालक पोकां रामकृष्ण चांगुले द्वारा की गई.





