शहर की बिगडी ट्रैफिक व्यवस्था पर विधायक खोडके दंपति गंभीर

कल 28 अगस्त को बुलाई उच्चस्तरिय बैठक

* रेलवे उडानपुल बंद होने से उपजे हालात की करेंगे समीक्षा
* बैठक में सभी संबंधित महकमों के वरिष्ठ अधिकारियों की रहेगी हाजिरी
अमरावती /दि.27- विगत 24 व 25 अगस्त की दरम्यानी रात राजकमल से रेलवे स्टेशन की ओर आनेवाले रेलवे उडानपुल को पुराना, जर्जर व खस्ताहाल बताकर सभी तरह के छोटे-बडे वाहनों की आवाजाही सहित पैदल राहगिरों के आने-जाने हेतु बंद कर दिए जाने के चलते शहर में यातायात को लेकर लगभग अव्यवस्था का आलम है और हर ओर ट्रैफिक जाम वाली स्थिति भी देखी जा रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय विधायक सुलभा खोडके तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके ने इस स्थिति को बेहद गंभीरतापूर्वक लिया है. साथ ही विधायक खोडके दंपति ने इस विषय को लेकर ही विचारविमर्श करने के लिए कल 28 अगस्त को सभी संबंधित महकमों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्चस्तरिय बैठक बुलाई है.
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में जिलाधीश, शहर पुलिस आयुक्त, मनपा आयुक्त, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के अभियंता, यातायात पुलिस विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे. पता चला है कि, इस उच्चस्तरिय बैठक में विधायक खोडके दंपति द्वारा शहर की बिगडी हुई यातायात व्यवस्था को जल्द से जल्द चुस्त-दुरुस्त करने से संबंधित उपायों पर विचारविमर्श करने के साथ ही आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की सिफारिश पर शहर पुलिस द्वारा शहर के बिचोबिच स्थित और शहर की हार्ट लाईन व लाईफ लाईन कहे जाते रेलवे उडानपुल को अचानक ही बंद कर दिए जाने के चलते उपजे हालात को लेकर विधायक खोडके दंपति के पास नागरिकों की ओर से बडे पैमाने पर शिकायते पहुंचनी शुरु हुई थी. जिसमें कई लोगों ने यह अंदेशा भी जताया कि, यदि लंबे समय तक रेलवे उडानपुल को इसी तरह से बंद रखा गया, तो अमरावती शहर में आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त रहने के साथ ही अमरावती शहर का व्यापार व्यवसाय भी बुरी तरह से प्रभावित होगा. अत: इस मसले का जल्द से जल्द कोई सार्थक हल निकाला जाए. इस बात के मद्देनजर पूरी उम्मीद है कि, विधायक खोडके दंपति द्वारा सभी संबंधित महकमों को शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के बारे में मार्गदर्शन करने के साथ ही इस बात पर भी विचारविमर्श किया जाएगा कि, राज्य सरकार व केंद्र सरकार सहित रेल प्रशासन के साथ पूरा समन्वय साधते हुए मौजूदा रेलवे उडानपुल को तोडकर उसके स्थान पर जल्द से जल्द नए रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरु करने और निर्माणकार्य को जलदगति के साथ पूरा करते हुए अमरावती शहर को उसकी हार्ट लाईन व लाईफ लाईन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास किस तरह से हो सकता है, ताकि अमरावती शहरवासियों को रेलवे ओवरब्रिज के बंद हो जाने के चलते हो रही तकलिफों से जल्द से जल्द छुटकारा दिलाया जा सके और अमरावती शहर में आवाजाही के साथ-साथ आम जनजीवन को भी पूर्ववत किया जा सके.

 

Back to top button