जन्म दाखले संबंधी एफआईआर रद्द करें

एमआईएम पहुंची सीपी के पास

* अध्यक्ष हाजी इरफान के नेतृत्व में निवेदन
अमरावती /दि.27 – एमआईएम के शहर अध्यक्ष हाजी इरफान खान हाजी उस्मान खान ने आज पुलिस आयुक्त को निवेदन देकर जन्म प्रमाणपत्र को लेकर दाखिल एफआईआर रद्द करने का अनुरोध किया. उन्होंने सीपी को दिए निवेदन में आरोप लगाया कि, राजनीतिक दबाव के बाद सभी के कागजात की दूबारा जांच की गई है. कुछ लोगों के कागजात में खामी पाई गई थी. इस कारण सभी दाखिले रद्द किए गए थे, उन लोगों को कागजात लेकर बार-बार बुलाया गया. उसके बाद गठित एसआईटी जांच में भी पाया गया कि, सभी आवेदक भारतीय है.
गाडगे नगर थाने में कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. बीएनएस की धाराओं के तहत उन्हें नोटिस दी जा रही है. यह सभी प्रकार बंद किए जाने की मांग एमआईएम ने की. इस समय हाजी इरफान के साथ मोहम्मद इकबाल, अब्दुल हमीद, शहजाद खान, नासीर पहेलवान, जफरभाई, अनीस शाह, अफसरभाई, शेख सादीक, आयसोद्दीन आदि मौजूद थे. एमआईएम ने यह भी कहा कि, पटवारी ने घर-घर जाकर वेरिफाय किया था. पुलिस कर्मचारी भी छानबीन के लिए गए थे. ऐसे में संबंधितों पर फौजदारी कार्रवाई की जा रही है, तो ऑर्डर जारी करनेवाले नायब तहसीलदार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. जिन अधिकारियों ने कागजात की छानबीन की, उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो सभी के एफआईआर रद्द करने की मांग एमआईएम ने उठाई.

 

Back to top button