चाकू मारकर वृध्द को लूटनेवाला बदमाश गिरफ्तार
ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती /दि. 27 – दो दिन पूर्व ड्यूटी पर जाने तिवसा पंचवटी चौक पर एसटी बस का इंतजार कर रहे एक 60 वर्षिय व्यक्ति को दुपहिया चालक ने चाकू से हमला कर लूट लिया था. इस प्रकरण में ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अमरावती के अलीम नगर निवासी मो. सादीक मो. ईसा है.
जानकारी के मुताबिक तिवसा के आनंदवाडी निवासी मनोज श्रीकृष्णराव माहोरे 24 अगक्त को शाम 6.45 बजे के दौरान नांदगांव पेठ ड्यूटी पर जाने के लिए तिवसा के पंचवटी चौक पर गाडी का इंतजार करते हुए खडे थे. तब सफेद स्कूटी पर एक व्यक्ति पहुंचा और मनोज माहोरे को लिफ्ट देकर उसे मोझरी बायपास रोड पर डवरगांव पुल के पास ले जाकर चाकू से हमला कर दिया और उसके पास से 1100 रुपए नकद और रेडमी कंपनी का 6 हजार रूपए मूल्य का मोबाईल लूटकर भाग गया. शिकायत के आधार पर तिवसा पुलिस ने धारा 309 (6) के तहत मामला दर्ज किया था. इस प्रकरण की जांच ग्रामीण अपराध शाखा के उपनिरीक्षक मूलचंद भांबुरकर के नेतृत्ववाला दल कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली की अमरावती शहर केे अलीम नगर निवासी मो. सादीक मो. ईसा ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने इसे इतवारा बाजार परिसर से कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने घटना की कबुली दी. उसके पास से नकद एक हजार रूपए और घटना में इस्तेमाल चाकू समेत कुल 1100 रुपए का माल जब्त कर लिया है. आरोपी को तिवसा पुलिस के हवाले कर दिया है.





