फर्जी कागजपत्र के आधार पर भूखंड बेचकर जालसाजी
वरिष्ठ पत्रकार सहित दो लोगों को लगाया चुना, दो मामले दर्ज

नागपुर /दि. 28 – फर्जी कागजपत्र के आधार पर भूखंड बेचकर एक वरिष्ठ पत्रकार समेत दो लोगों के साथ जालसाजी की गई. प्रताप नगर व कोराडी थाना क्षेत्र में दो मामले दर्ज किए गए है.
नागपुर शहर के वाडी के नवनीत नगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर कोंडबत्तुनवार की परिसर में रहनेवाले आरोपी मधुकर सदाशिव वानखेडे (68) और वर्धा जिले के आष्टी निवासी सुभाष नत्थु जुनघरे (47) से एक परिचित के जरिए पहचान हुई थी. आरोपियों ने कोंडबत्तुनवार को खेती की जमीन दिखाई. कोंडबत्तुनवार ने 13.50 लाख रुपए का सौदा किया. करार के रूप में 61 हजार रुपए दिए. मई 2024 से कोेंडबत्तुनवार आरोपियों से जमीन की रजिस्ट्री करने की मांग कर रहे थे. लेकिन आरोपियों द्बारा टालमटोल किए जाने से कोंडबत्तुनवार को संदेह हुआ. उन्होंने जांच की तब यह जमीन दूसरे व्यक्ति के नाम ही रहने का पता चला. कोंडबत्तुनवार को पता चला की यह जमीन वर्धा जिले के आष्टी तहसील में आनेवाले मौजा छोटा आर्वी में है और यह बंजर खेत जमीन शांताबाई हरी वानखेडे के नाम पर है. उनका निधन हो गया है. उसका एकमात्र वारिसदार रहने का दिखावा कर मधुकर सदाशिव वानखेडे नामक व्यक्ति ने यह जमीन बेचने के लिए अलग-अलग लोगोें से इसारचिट्ठी कर उन्हें चुना लगाया. इस जालसाजी में सुभाष जुनघरे नामक दलाल शामिल है. मधुकर और सुभाष ने मिलीभगत कर अनेक लोगों को ठगा. इस कारण कोंडबत्तुनवार की शिकायत पर राणा प्रताप नगर पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज किया है.





